पेंशनधारियों को खाते में जायेगी राशि – डीएम ने पेंशनधारियों को 15 दिसंबर तक खाता खोलने का दिया निर्देश सामाजिक सुरक्षा पेंशन : डीबीटी के तहत होगा खाते में भुगतानप्रतिनिधि, कटिहारजिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभुकों को अब बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा, तभी पेंशन मिलेगा. पहली जनवरी 2016 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत लाभुकों का भुगतान डीबीटी के तहत उनके खातों में भेजा जायेगा. जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सभी बीडीओ को इससे संबंधित निर्देश जारी किया है. पेंशनधारियों के डाटा डिजिटाइजेशन के द्वितीय चरण का कार्य पूर्ण करने को लेकर जारी आदेश में डीएम ने सामाजिक सुरक्षा बिहार पटना के निदेशक के आदेश का हवाला दिया है. बीडीओ को दिये निर्देश में डीएम ने कहा है कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पहली जनवरी 2016 से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का भुगतान डीबीटी के तहत उनके बैंक खाता के माध्यम से किया जायेगा. कटिहार जिले में प्रथम चरण के डाटा डिजिटाइजेशन का काम पूर्ण हो चुका है व इसकी प्रिंट आउट भेजी जा रही है. डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि डाटा डिजिटाइजेशन के तहत लाभुकों के बैंक खाता संख्या, आइएफएससी कोड सहित नहीं होने से भारत व बिहार सरकार द्वारा पेंशन योजना की राशि विमुक्त नहीं की जायेगी. द्वितीय चरण के डाटा डिजिटाइजेशन के लिए बैंक खाता संख्या व आइएफएससी कोड अनिवार्य है. अपने आदेश में डीएम ने कहा है कि वैसे पेंशनधारी जिनका खाता संख्या आइएफएससी कोड सहित उपलब्ध है, उनके द्वितीय चरण का डाटा डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण करने के लिए उपलब्ध कराये गये प्रिंटआउट में अतिरिक्त कॉलम को भर कर जिला सामाजिक कोषांग को उपलब्ध करायी जाय. जिन पेंशनधारियों का बैंक खाता उपलब्ध नहीं है, उनका बैंक खाता खोलने की कार्रवाई अभियान चला कर की जाय. प्रधानमंत्री जन-धन योजना का लाभ उठाते हुए 15 दिसंबर 2015 तक सभी लाभुकों का खाता खोलना सुनिश्चित करें. खाता संख्या व आइएफएससी कोड संग्रहित करने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यरत विकास मित्र, टोला सेवक, मनरेगा कर्मी, पंचायत सचिव, सेविका आदि की सहायता से डोर-टू-डोर संग्रह कराया जाय. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अक्षय रंजन ने बताया कि डीएम ने सभी बीडीओ को यह भी आदेश दिया है कि इससे संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाय.
BREAKING NEWS
पेंशनधारियों को खाते में जायेगी राशि
पेंशनधारियों को खाते में जायेगी राशि – डीएम ने पेंशनधारियों को 15 दिसंबर तक खाता खोलने का दिया निर्देश सामाजिक सुरक्षा पेंशन : डीबीटी के तहत होगा खाते में भुगतानप्रतिनिधि, कटिहारजिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभुकों को अब बैंक में खाता खुलवाना पड़ेगा, तभी पेंशन मिलेगा. पहली जनवरी 2016 से सामाजिक सुरक्षा पेंशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement