28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व्यवसायी की हत्या के पांचवें दिन भी मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर

कटिहार : शहर के नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर 13 नवंबर की रात चार अपराधियों ने शराब व्यवसायी शंभू नायक की हत्या कर दी थी. उक्त मामले में नामजद में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सनद हो […]

कटिहार : शहर के नगर थाना क्षेत्र के शिवमंदिर चौक पर 13 नवंबर की रात चार अपराधियों ने शराब व्यवसायी शंभू नायक की हत्या कर दी थी. उक्त मामले में नामजद में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन अपराधी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. सनद हो कि शराब व्यवसायी शंभू नायक की हत्या तीन अपराधियों ने शिवमंदिर चौक पर 13 नवंबर की रात गोली मार कर दी थी.

नगर थाना में मृतक शंभू के भाई सच्चितानंद नायक के बयान पर तीन नामदज व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. शेष तीन अपराधी संजीत राम, छोटू साहनी व एक अज्ञात को पुलिस अबतक नहीं पकड़ पायी है. पोस्टमार्टम कराने में शीघ्रता, आरोपी को पकड़ने में नाकामशराब व्यवसायी शंभू नायक की हत्या के उपरांत डीएम के आदेश पर देर रात तकरीबन एक बजे शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था.

हालांकि पोस्टमार्टम सूर्य की रोशनी में होना चाहिये, लेकिन माहौल को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने देर रात पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस ने जितनी तत्परता देर रात पोस्टमार्टम कराने में दिखायी, अगर उतनी तत्परता अपराधी को पकड़ने में दिखाती,

तो अपराधी अबतक पुलिस के गिरफ्त में होता.क्या लक्ष्मी को मिल पायेगा इंसाफशंभू नायक की पत्नी लक्ष्मी को अपनी दो पुत्री व एक पुत्र के सहारे अभी पूरी जिंदगी काटनी है. पुत्री के विवाह सहित अन्य कई जिम्मेदारियां भी हैं. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या लक्ष्मी को इंसाफ मिल पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें