प्राणपुर : प्रखंड क्षेत्र में एनएच-81 जर्जर होने एवं चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य की गति धीमी होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनएच-81 की स्थिति पर दर्जनों गिट्टी लोड ट्रक चालकों ने भी आक्रोश जताया.
ज्ञात हो कि तकरीबन डेढ़ अरब की राशि से चार वर्षों से तीस किलोमीटर तक एनएच-81 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य धीमी गति से जारी है. इसके कारण प्राणपुर, अमदाबाद, मनिहारी, आजमनगर एवं कदवा प्रखंड एवं बंगाल की ओर से आने वाले दो एवं चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
वहीं इस इलाके के यात्रियों को भी खामियाजा भुगतना पड़ता है. वहीं बरझल्ला पंचायत के एनएच-81 उच्च पथ पर बुधनगर पुल के समीप एएस-09सी-3396 नंबर के ट्रक का पीछे के पहिये का बैरिंग खराब होने के कारण 12 घंटा तक जाम लगा रहा.
इससे दर्जनों गिट्टी लोड ट्रक फंसे रहे. दर्जनों यात्रियों ने बताया कि प्रतिदिन रात से तकरीबन सौ गिट्टी लोड ट्रक का इस होकर आवागमन होता है. स्थानीय लोगों ने एनएच-81 के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम जल्द पूरा कराने की मांग जिला प्रशासन से की है.