36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-सुरक्षा में तैनात जवान व बीएमपी घाट पर बम निरोधक दस्ता तैनात प्रतिनिधि, कटिहारजिले में लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में बुधवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया. छठ को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी छठ घाट […]

सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम फोटो संख्या-1,2 कैप्सन-सुरक्षा में तैनात जवान व बीएमपी घाट पर बम निरोधक दस्ता तैनात प्रतिनिधि, कटिहारजिले में लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण माहौल में बुधवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हो गया. छठ को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी छठ घाट पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी घाट पर तैनात थे. वहीं एसडीओ व एसडीपीओ शहर के विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते रहे. यातायात को लेकर पुलिस चुस्त थी. इसलिए घाट जाने में जाम जैसी समस्या उत्पन्न नहीं हुई. जिला प्रशासन की ओर से जिले में कुल 231 घाटों को छठ पूजा के लिए चिन्हित किया गया था. जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. वैसे तो सैकड़ों स्थानों पर छठ व्रतियों ने छठ पूजा की. शहरी क्षेत्र के 31 घाट पर बीएमपी जवान, होमगार्ड के जवान, लाठी पार्टी, महिला पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. डीएम व एसपी का स्पष्ट निर्देश था कि घाट पर अराजकता फैलाने वालों पर अविलंब कार्रवाई करें. छठ घाटों पर लगने वाले मेला में श्रद्धालु महिला की सुरक्षा पर भी पुलिस की विशेष नजर थी. मनिहारी व बारसोई अनुमंडल में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. मनिहारी गंगा घाट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. शहर के घाट पर भी सुरक्षा के खास इंतजामकटिहार शहरी क्षेत्र के प्रमुख घाट कारी कोसी घाट, कोसी बालू घाट, विजय बाबू पोखर, तिनगछिया काली मंदिर पोखर, बीएमपी घाट, बैगना नहर घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर एसडीओ सुभाष प्रसाद, एसडीपीओ कटिहार लाल बाबू यादव घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को निरीक्षण कर रहे थे. कारी कोसी घाट पर सुबह सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दे रहे थे. विजय बाबू पोखर, संतोषी चौक सहित, नहर बैगना में नगर थानाध्यक्ष केएन सिंह के निर्देश पर सअनि अजीत कुमार, सुनील कु मार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. कारी कोसी घाट पर सहायक थानाध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, अवर निरीक्षक अशोक कुमार, शंखनाद सिंह भी मौजूद थे. कारी कोसी घाट पर सहायक व नगर थाना पुलिस संयुक्त रूप से ड्यूटी कर रही थी. यातायात पुलिस भी थे तैनातशहरी क्षेत्र के घाट जाने के रास्ते में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए यातायात पुलिस को भी लगाया गया था, ताकि श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो. शहर के प्रमुख घाटों पर यातायात पुलिस श्रद्धालुओं व वाहन पार्किंग को लेकर भी पूर्व से ही सचेत थे. बीएमपी घाट पर बम निरोधक दस्ता था सक्रिय सुरक्षा को लेकर इस बार छठ पूजा पर खास व्यवस्था की गयी थी. नक्सली, आतंकी या अपराधियों के किसी भी नापाक इरादे को नाकाम करने के लिए छठ घाटों पर बम निरोधक दस्ता को लगाया गया था. इनमें बीएमपी-7 छठ घाट पर बम निरोधक दस्ता लगातार निरीक्षण कर रहा था. जगह-जगह जांच की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें