नुक्कड़-नाटक में शिक्षा पर दिया बलफोटो नं. 10 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते छात्रा व अन्य. प्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड के समग्र विकास फाउंडेशन के द्वारा बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया गया. मंगलवार को काजी गांव, मेंदनीपुर में नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया गया. बाल दिवस पर शुरू हुई इस बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत की गयी. संस्था के मनिहारी स्थित कार्यालय में बाल अधिकार सप्ताह की औपचारिक शुरुआत की गयी. इसके बाद पूरब टोला में बाल मंडली द्वारा शिक्षा पर आधारित नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ किशोरी समूह के नासरीन खातून, खुशी अमीशा के द्वारा की गयी. संस्था के सचिव बीबी हमीदा ने मौके पर कहा कि संस्था द्वारा हर वर्ष बाल दिवस को बाल अधिकार सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. इस वर्ष भी सप्ताह के तहत नुक्कड़-नाटक एवं नुक्कड़ सभा के जरिये बालिका शिक्षा, बाल विवाह एवं बाल मजदूर की रोकथाम के प्रति समुदाय को जागरूक किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 20 नवंबर 2015 तक होने वाली इस सप्ताह के तहत काजी गांव, चरवाहा विद्यालय, बाघमारा, बस स्टैंड, मनिहारी गुमटी, नीमा, वृंदावन, नवाबगंज, बालू टोला, मुसहरी, पागलबाड़ी, कुतुबपुर सीज आदि गांव में नुक्कड़ नाटक एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जायेगा. जबकि हेमचंद्र सिंह, मंसूर आलम, संजय सिंह, सीमा, सपना, प्रियंका, प्रेमलता, राधा, रेणु, प्रीति, कल्पना, सुलोचना, आरती, लक्ष्मी, कजरी देवी, श्यामवती देवी आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
नुक्कड़-नाटक में शक्षिा पर दिया बल
नुक्कड़-नाटक में शिक्षा पर दिया बलफोटो नं. 10 नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते छात्रा व अन्य. प्रतिनिधि, मनिहारीप्रखंड के समग्र विकास फाउंडेशन के द्वारा बाल अधिकार सप्ताह का शुभारंभ किया गया. मंगलवार को काजी गांव, मेंदनीपुर में नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया गया. बाल दिवस पर शुरू हुई इस बाल अधिकार सप्ताह की शुरुआत की गयी. संस्था के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement