कटिहार : नेम निष्ठा एवं आस्था का महा पर्व छठ पर्व के लिए लोगों ने रविवार को बाजार से सामान की खरीदारी जम कर की. न्यू मार्केट, बड़ा बाजार एवं मिरचाईबाड़ी के बाजार में खरीदारी को लेकर भारी भीड़ जमी रही. वहीं बाजार में छठ पूजा सामग्री को लेकर दुकानदार द्वारा दुकान सजाया गया था.
महंगायी के बावजूद लोग आस्था के साथ पूजा के समानों की खरीदारी करते रहे. छठ पूजा की खरीदारी के कारण पूरे दिन शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. एक भी ऐसा सड़क नहीं बचा जहां जाम की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ा हो. इसके बावजूद लोगों का आस्था में कोई कमी नहीं आयी.
बाजार में पूजा समानों के मूल्यकेला खानी – 300 से 600 रुपये तकसेव – 50 से 70 रुपये किलोनासपाती – 150 रुपया किलोईख – 40 रुपया जोड़ाअवड़ा – 40 रुपया किलोशकरकंद – 40 से 50 रुपया किलोसुथनी – 40 से 50 रुपया किलोमिश्रीकंद – 40 से 45 रुपया किलोपानी फल – 40 से 50 रुपया किलोगाजर – 80 से 100 रुपया किलोछोहारा – 100 से 125 रुपया किलोमूंगफली – 100 से 110 रुपये किलोमेवा – 150 से 200 रुपया किलोमखाना – 350 से 400 रुपया किलोआदि पौधा – 1 से 1.25 रुपये पीसहल्दी पौधा – 2 से 2.50 रुपये पीसगुड़ – 40 से 50 रुपये किलोबद्धी – 1 से 1.50 रुपये पीस तक बिका.