28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख छठ व्रतियों ने लगायी डुबकी

मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर शुक्रवार को काफी संख्या में छठ व्रती स्नान करने पहुंचे. मनिहारी गंगा तट पर लगभग दो लाख छठ व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगायी. सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं जत्था मनिहारी पहुंचता रहा. लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से मनिहारी गंगा तट सहित पूरे मनिहारी शहर में मेला सा […]

मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर शुक्रवार को काफी संख्या में छठ व्रती स्नान करने पहुंचे. मनिहारी गंगा तट पर लगभग दो लाख छठ व्रतियों ने आस्था की डुबकी लगायी. सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं जत्था मनिहारी पहुंचता रहा. लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से मनिहारी गंगा तट सहित पूरे मनिहारी शहर में मेला सा नजारा था.

छठ व्रती श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा-पाठ की. श्रद्धालुओं ने अपने व परिवार के लिए मन्नते मांगी. गंगा तट पर श्रद्धालु कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, पड़ोसी राज्य नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचे थे. गंगा तट पर महिला श्रद्धालु की भारी भीड़ के मद्देनजर महिला पुलिस की तैनाती की गयी थी.

गंगा तट और आंबेडकर चौक सहित कई स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गंगा तट पर दो नाव पर चार गोताखोर मुश्तैद थे. गंगा घाट पर बैरिकेडिंग में लगाये गये महाजाल काफी सफल साबित हो रहे हैं. श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग के अंदर स्नान करने की सलाह दी जा रही है.

एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक अनिमेष सिंह, थानाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, बीडीओ श्रीराम पासवान, सीओ चंद्र कुमार लगातार गंगा तट का निरीक्षण करते रहे. गंगा तट पर भीड़ छठ पर्व तक चलेगी. अनुमंडल प्रशासन श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा देने में जुटा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें