28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनायी गयी चित्रगुप्त पूजा

कटिहार: स्थानीय न्यू मार्केट स्थित हाइ स्कूल पाड़ा में जिले के प्रसिद्ध चित्रगुप्त मंदिर में धूमधाम से भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की गयी. मंगलवार को सुबह से ही मंदिर में भगवान चित्रगुप्त के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता मंदिर परिसर में लगा रहा. इस मंदिर में गायत्री पद्धति से पूजा-अर्चना की गयी. डीएस कॉलेज […]

कटिहार: स्थानीय न्यू मार्केट स्थित हाइ स्कूल पाड़ा में जिले के प्रसिद्ध चित्रगुप्त मंदिर में धूमधाम से भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना की गयी. मंगलवार को सुबह से ही मंदिर में भगवान चित्रगुप्त के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता मंदिर परिसर में लगा रहा. इस मंदिर में गायत्री पद्धति से पूजा-अर्चना की गयी. डीएस कॉलेज के जंतु विज्ञान के सेवानिवृत प्रो आरएन लाल ने पूजा कराया. इस मौके पर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति के रवींद्र लाल दास ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त की पूजा को दवात पूजा के नाम से भी जाना जाता है. यह पूजा भ्रातृ द्वितीया के दिन मनायी जाती है. इस दिन भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना होती है. उन्होंने भगवान चित्रगुप्त के बारे में कहा कि इसी दिन सृष्टि कर्ता ब्रrा के शरीर से उनका अवतार हुआ था. उनके ध्यानस्थ चित्त से उत्पन्न होने और गुप्त भाव से प्रकट होने के कारण इनका नाम चित्रगुप्त पड़ा. ब्रrा के काया में स्थित होने के कारण ये कायस्थ कहलाये. इनके हाथ में कलम, दवात और पुस्तक भी थी. अत: ब्रrा जी के आदेश से समस्त प्राणियों के पाप और पुण्य कर्म का लेखा-जोखा रखकर धर्मराज या यर्मराज के सहायक बने. कई पुराणों में इन्हें 14 वें यम के रूप में भी प्रतिष्ठापित माना गया है.

दीपावली से छठ पर्व तक का समय अत्यंत उत्साह का समय होता है. दीपावली के दिन काली व लक्ष्मी, गणोश की पूजा होती है. तत्पश्चात एक तिथि के अंतराल से भ्रातृ द्वितीया का पर्व और बुद्धिजीवियों का यह पर्व मनाया जाता है. इस दिन विशेष रूप से कायस्थ जाति के लोग प्रात: काल से ही उत्साह के साथ भगवान चित्रगुप्त की आराधना में लग जाते हैं. आज के दिन वे कोई लेखन का कार्य नहीं करते. बाजार में स्याही भरी रिफिल के आ जाने से दवात का काम तो अब नहीं होता. अत: किसी भी घर में यह प्राप्त भी नहीं होता ना ही प्रयोग में लाया जाता है. फिर भी यह पूजा दवात पूजा के नाम से ही प्रचलित है. इस पूजा को लेकर जिले में विभिन्न स्थानों पर चित्रगुप्त पूजा को लेकर तैयारी की खबरें प्राप्त हो रही हैं. इस मौके पर चित्रगुप्त मंदिर निर्माण समिति के प्रो. प्रभू नारायण लाल दास, अधिवक्ता रामानंद प्रसाद सिन्हा, विमल कृष्ण दास, कुमार मंगलेश प्रसाद, कुलदीप नारायण सिन्हा, प्रो. जे चौधरी, प्रो. एसके सिन्हा, प्रो. एसएन कर्ण, प्रो. आरएन लाल, रंजन कुमार,विवेकानंद लाल,बीएसएनएल के एसडीओ एसके मल्ल्कि,अधिवक्ता महेंद्र सिन्हा, विजय शंकर प्रसाद, प्रकाश चंद्र सिन्हा, नितेश,पवन कुमार श्री वास्तव, राजेश कुमार वर्मा, इंद्रजीत सिन्हा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें