35 करोड़ के फूटेंगे पटाखे दिवाली. लोगों ने मंगलवार को जमकर की पटाखों की खरीदारी फोटो नं. 3 कैप्सन-पटाखों की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, कटिहारदीपों व रौशनी का पर्व दीपावली को लेकर मंगलवार को पटाखों की बिक्री जमकर हुई. शहर के फल पट्टी में पटाखों की खरीदारी के लिए पूरे दिन भीड़ लगी रही. भीड़ का आलम यह था कि लोगों को आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यहां किसी तरह की कोई व्यवस्था पुलिस, प्रशासन की ओर से नहीं की गयी थी. वैसे जिले भर में पटाखा का कारोबार 35 करोड़ रुपये का होने का अनुमान लगाया गया है. महंगाई के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी है. शहर में जगह-जगह पटाखों का दुकान सजी है. जिस पर पूरे दिन भीड़ लगी रही. यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा. शहर के फलपट्टी, शहीद चौक, न्यू मार्केट रोड, हरदयाल चौक, दुर्गास्थान चौक, शिव मंदिर चौक, मिरचाईबाड़ी सहित अन्य स्थानों पर पटाखों की दुकान लगाया गया है. सभी दुकानों में अच्छी खासी भीड़ खरीदारों की देखने को मिली. बच्चों की पसंद फुलझड़ी, घृणी, लौकी एवं कम आवाज वाली पटाखा रही. बड़े लोगों का पसंद रॉकेट, बम लौकी एवं आकाश में दो आवाज से लेकर 60 आवाज से ऊपर के बम पसंदीदा रही. नागीन पटाखा सबसे अधिक बिकने वाला पटाखा रहा. जिसे बच्चे से लेकर जवान तक इस पटाखा को फोड़ते हैं. जिले में 35 करोड़ से अधिक के पटाखे लोग आग के हवाले बुधवार को कर देंगे. इसके लिए बुधवार को लोगों ने पटाखों की खरीदारी जमकर की है. बचे हुए लोग दीपावली के दिन से लेकर शाम तक खरीदारी करेंगे. नाम मूल्यचकरी पटाखा 125रॉकेट 130अनार 250नागिन पटाखा 20 एक सौ 65 आवाज 700
BREAKING NEWS
35 करोड़ के फूटेंगे पटाखे
35 करोड़ के फूटेंगे पटाखे दिवाली. लोगों ने मंगलवार को जमकर की पटाखों की खरीदारी फोटो नं. 3 कैप्सन-पटाखों की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि, कटिहारदीपों व रौशनी का पर्व दीपावली को लेकर मंगलवार को पटाखों की बिक्री जमकर हुई. शहर के फल पट्टी में पटाखों की खरीदारी के लिए पूरे दिन भीड़ लगी रही. भीड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement