लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमा व दीया की खरीदारी शुरू फोटो नं. 13,14 कैप्सन-मिट्टी के दीये, पूजा के समानों की खरीदारी करते लोग.प्रतिनिधि, कटिहारदीपावली के मनाने को लेकर बाजार में मिट्टी का दीया, मोमबत्ती, पटाखे एवं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, माला आदि बाजार बिकने के लिए सज गयी है. वहीं उपरोक्त सामान के खरीदारों की भीड़ भी दिखने लगी है. स्थानीय शहीद चौक से लेकर मंगल बाजार के सड़क किनारे दिवाली मनाने के उपरोक्त सामान को दुकानदारों द्वारा फुटपाथ सहित ठेला आदि खड़ा कर सामग्री बेचने के लिए तैयार बैठे हैं. इसके अतिरिक्त मिट्टी के दीया के लिए रूई निर्मित बत्ती 25 रुपये दर्जन से लेकर ढाई सौ से चार सौ रुपये सैकड़ा के दर से दुकानदार बेच रहे हैं. वहीं ग्राहकों द्वारा भाव मोल कर दीया खरीद में व्यस्त है. जबकि 40 रुपये पैकेट से लेकर 80 रुपये पैकेट तक मोमबत्ती तथा धूप, अगरबत्ती आदि भी बेचने-खरीदने का काम किया जा रहा है. जबकि लक्ष्मी-गणेश की आकर्षक मूर्तियां 25 रुपये से लेकर ढ़ाई सौ रुपये तक बेचा-खरीदा जा रहा है. इस प्रकार दीपावली के मौके पर लोग अपने घर को सजाने के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की पूजा के समान भी खरीदने में लगे हैं.
BREAKING NEWS
लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमा व दीया की खरीदारी शुरू
लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमा व दीया की खरीदारी शुरू फोटो नं. 13,14 कैप्सन-मिट्टी के दीये, पूजा के समानों की खरीदारी करते लोग.प्रतिनिधि, कटिहारदीपावली के मनाने को लेकर बाजार में मिट्टी का दीया, मोमबत्ती, पटाखे एवं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, माला आदि बाजार बिकने के लिए सज गयी है. वहीं उपरोक्त सामान के खरीदारों की भीड़ भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement