मनिहारी में कांग्रेस, जीते मनोहर कटिहार. जिले के मनिहारी सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह ने अपनी सीट बरकरार रखी है. श्री सिंह ने 13572 मतों से लोजपा के अनिल कुमार उरांव को शिकस्त देकर अपना सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे. इस सीट से एनसीपी के गीता किस्कू तीसरे स्थान पर रही. ज्ञात हो कि पिछले विधानसभा चुनाव में श्री सिंह ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ कर जीत हासिल की थी. सीट शेयरिंग के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में जाने के बाद आपसी तालमेल के तहत श्री सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लड़ा और जीत हासिल किया. जीत से समर्थकों में खुशी का माहौलफोटो नं. 30 कैप्सन – जीत पर बधाई देती विधायक की धर्मपत्नी व अन्यमनिहारी. मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के मनोहर प्रसाद सिंह के दोबारा विधायक बनने पर परिजनों व समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है. विधायक श्री सिंह की पत्नी गिरिजा सिंह सहित उनके परिजन इस ऐतिहासिक जीत से काफी प्रसन्न हैं. उन्होंने इस जीत का श्रेय मनिहारी विधानसभा क्षेत्र की जनता को दिया. उन्होंने बताया कि महागठबंधन की जीत मनिहारी सहित पूरे बिहार में तय थी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में किये गये विकास के नाम पर लोगों ने वोट दिया. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के दोबारा चुने जाने पर महागठबंधन के नेता व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. महागठबंधन के नेता गोपाल कृष्ण यादव, मो मन्नान, शेख राजीक, ललन यादव, सुरेंद्र यादव, मो जफर, रामचंद्र सिंह, महेश मंडल, निर्मल भगत, बलराम पोद्दार, मो आलम, शिव गोपाल पांडेय, दिलीप मंडल, मो शफीकुल, सुरेंद्र राय, तुलसी तिवारी, नीरज राय, महेश मंडल, त्रिदेव मंडल, पार्षद अशोक कुमार यादव, रवींद्र यादव, प्रदीप चौधरी, मो अली, मो नसीम, अहमद, सुबोध झा आदि ने बधाई दी है. -विकास का मार्ग होगा प्रशस्त – मनोहरमनिहारी से लगातार दूसरी बार जीतने वाले कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह ने अपनी जीत पर मनिहारी विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार जताया है. उत्साहित जनता से घिरे कांग्रेस के नव निर्वाचित विधायक श्री सिंह ने कहा कि मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के तहत मनिहारी, अमदाबाद व मनसाही प्रखंड में अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करेंगे. मनिहारी की जनता ने फिर से उनके उपर यह विश्वास जताया है, इस विश्वास को वह टूटने नहीं देंगे. क्षेत्र का समग्र विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है. मनिहारी में प्रत्याशियों को मिले मत————————–क्रम संख्या – प्रत्याशी का नाम – दल – मत——– ——————- —————— ———- 1. – अनिरुद्ध प्रसाद सिंह – सीपीआइ – 5129 2. – अनिल कुमार उरांव – लोजपा – 47952 3. – अभिलाषिता उरांव – बसपा – 1881 4. – गीता किस्कू – एनसीपी – 6999 5. – मनोहर प्रसाद सिंह – कांग्रेस – 61524 6. – छोटे लाल चौड़ा – राष्ट्र सेवादल – 1401 7. – तल्लू हेंब्रम – बीएमपी – 957 8. – नागेंद्र चंद्र मंडल – शिवसेना – 6132 9. – प्रभु लाल उरांव – एसडीपीआइ – 1817 10. – फूलमणि हेंब्रम – जेएमएम – 1779 11. – लीला मरांडी – जेएपी – 1972 12. – चंपई किस्कू – निर्दलीय – 5711 13. – दिलीप कुमार मंडल – निर्दलीय – 980 14. – निरमा देवी – निर्दलीय – 1873 15. – ब्रज लाल सोरेन – निर्दलीय – 2976 16. – शंभू कुमार सुमन – निर्दलीय – 6116 17. – शिव कुमार साह – निर्दलीय – 1327 18. – सिकंदर मंडल – निर्दलीय – 1423
मनिहारी में कांग्रेस, जीते मनोहर
मनिहारी में कांग्रेस, जीते मनोहर कटिहार. जिले के मनिहारी सुरक्षित विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह ने अपनी सीट बरकरार रखी है. श्री सिंह ने 13572 मतों से लोजपा के अनिल कुमार उरांव को शिकस्त देकर अपना सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे. इस सीट से एनसीपी के गीता किस्कू तीसरे स्थान पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement