हजार का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाये 17 प्रत्याशी कटिहार. विधान सभा चुनाव में कटिहार विधान सभा क्षेत्र से कुल 22 प्रत्याशियों ने चुनाव अखाड़े में खड़े थे. 22 प्रत्याशियों में 17 प्रत्याशी एक हजार का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाये. वहीं दो प्रत्याशी 15 सौ के आंकड़े के भीतर ही सिमट गये. कटिहार विधान सभा क्षेत्र में अगर एक हजार मतों की आंकड़ा को पार करने की बात की जाये तो उसमें मो नसीम 989 वोट, अशोक कुमार 957, असगर अली 952, विनोद सिंह 759, जनार्द्धन सिंह 672, अमरिंदर 668, अरविंद 638, जुहूर आलम 613, पंकज झा 555, कन्हाई 525, राम लखन साह 497, आशिष बलिदानी 488, शैलेस 327, समीर कुमार 318, रूस्तम 244, मनोज 236, शिवेश 215 यहां तक कि नोटा भी 931 में मत लोगों ने डाले. वही दो प्रत्याशी जयनंदन 1359 तथा 1482 में ही सिमट गये. -मनिहारी विधानसभा की भी यही स्थितिमनिहारी विधान सभा क्षेत्र का भी हाल कुछ ऐसा ही रहा. मनिहारी विधान सभा के 18 प्रत्याशियों में 11 प्रत्याशी दो हजार के आंकड़ा को भी पार नहीं कर पाये. जबकि पांच प्रत्याशियों ने पांच हजार तक का आंकड़ें को पार किया, जिसमें तीन महिला प्रत्याशी भी शामिल है. पांच हजार तक के आंकड़े में चंपई किस्कू 5032, शंभू सुमन 4951, अनिरूद्ध 3939, गीता 3862, ब्रज 2092 तथा दो हजार के नीचे कुल 11 प्रत्याशियों में निर्मा 1486, अभिलाषित 1369, प्रभुलाल 1364, फुलमणि 1361, सिकेंद्र 1036, छोटे 1031, लीला 1025, शिव कुमार 957,नागेंद्र 934, दिलीप 748, तालू 728 के पक्ष में मतदान हुआ.
BREAKING NEWS
हजार का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाये 17 प्रत्याशी
हजार का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाये 17 प्रत्याशी कटिहार. विधान सभा चुनाव में कटिहार विधान सभा क्षेत्र से कुल 22 प्रत्याशियों ने चुनाव अखाड़े में खड़े थे. 22 प्रत्याशियों में 17 प्रत्याशी एक हजार का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाये. वहीं दो प्रत्याशी 15 सौ के आंकड़े के भीतर ही सिमट गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement