दीपावली : सजावट के समानों से पटा बाजार फोटो नं. 7,8 कैप्सन-दीपावली पर्व को लेकर सज गया पूरा बाजार.प्रतिनिधि, कटिहारदीपावली एवं धनतेरस को लेकर बाजार सजने लगी है. बाजार में हॉल मार्क सोने का आभूषण, डायमंड निर्मित आभूषण, स्टील के बर्तन, मिट्टी का दीया, चाइनीज आइटमों को दुकानों में सजाया गया है. वहीं दिवाली, लक्ष्मी पूजा एवं धनतेरस के आयोजन को भव्य और आकर्षक रूप से सजाने के लिए बाजार में खरीदारी की भीड़ उमड़ पड़ा है.-बाटा चौक स्थित राजू स्टीलराजू स्टील में धनतेरस को ध्यान में रख कर प्रोपराइटर द्वारा स्टील के नये-नये बर्तन अनाज रखने के लिए ड्राम, विभिन्न तरह के आकर्षक खाना बनाने वाला बर्तन आदि सजा रखा है. दुकानदार बताते हैं कि इस दुकान में 200 से 800 रुपये तक स्टील निर्मित सामान मिलता है. वे कहते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में दामों में कोई फर्क नहीं पड़ा है. वहीं रूमी ब्रदर्स में स्टील निर्मित बर्तन मुख्य रूप से दो आइटम बेचने के लिए रखे गये हैं. -सोने के आभूषण की होगी बिक्री विभिन्न ज्वेलर्स में हॉल मार्क सोने का आभूषण एवं डायमंड आइटम आज के समय में लोग पसंद करते हैं. इसलिए इसी प्रकार के आइटमों को दुकानदारों ने सजाया है. इसके लिए लक्ष्मी ज्वेलर्स ने मांग के अनुरूप आभूषणों को सजा रखा है. वे कहते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में दामों में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. -मिट्टी से बने दीये पर चाइनीज बल्ब भारीपारंपरिक तरीके से दीपावली में दीया सजाने के लिए मिट्टी के दीये का भरपुर उपयोग किया जाता था. लेकिन इलेक्ट्रॉनिक युग में दीपावली मनाने के लिए घर-दरवाजे को सजाने के लिए चाइनीज आइटमों ने जगह बनाना शुरू कर दिया है. बाजार में चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक आइटम लोगों को भा रहा है. बाजार में दीपावली में दीप जलाने के बदले डीजे लाइट, मोम लाइट, गुलदस्ता, पाइप लाइट, मिर्ची लाइट, रॉकेट लाइट, कमल फूल लाइट, झालर लाइट, एलईडी लाइट की दुकानों में भरमार लगी है. दुकानदार चितरंजन कुमार बताते हैं कि इनके यहां 15 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के इलेक्ट्रॉनिक लाइट बेचे जाते हैं.
BREAKING NEWS
दीपावली : सजावट के समानों से पटा बाजार
दीपावली : सजावट के समानों से पटा बाजार फोटो नं. 7,8 कैप्सन-दीपावली पर्व को लेकर सज गया पूरा बाजार.प्रतिनिधि, कटिहारदीपावली एवं धनतेरस को लेकर बाजार सजने लगी है. बाजार में हॉल मार्क सोने का आभूषण, डायमंड निर्मित आभूषण, स्टील के बर्तन, मिट्टी का दीया, चाइनीज आइटमों को दुकानों में सजाया गया है. वहीं दिवाली, लक्ष्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement