कटिहार : कटिहार के तिनगछिया में चुनाव ड्यूटी के दौरान मनसाही अंचल कार्यालय कर्मी दीपेंद्र नारायण सिन्हा की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार धीरेंद्र पांडे पूर्णिया जिले के सिघिंया दिवानगंज निवासी बताया जाता है. वह मनसाही अंचल कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर पदस्थापित था.
उसकी ड्यूटी मार्के टिंग यार्ड में इवीएम कलेक्सन में लगायी गयी थी. जिले में अंतिम चरण के चुनाव होते ही जिले के 1682 बूथों का इवीएम मशीन गुरुवार शाम से ही ब्रहगृह मार्केटिंग यार्ड पहुंचने लगी. इवीएम मशीन की कलेक्सन धीरेंद्र सिन्हा करने में जुटे थे. गुरुवार रात तक इवीएम मशीन मार्केटिंग यार्ड में आता रहा. धीरेंद्र यार्ड में पहुंच रहे व्रहगृह के अनुसार उस इवीएम मशीन को रख रहा था. देर रात तक वह काम करता रहा इस दौरान उसने खाना भी नहीं खाया.
अत्याधिक थकान के वजह से बीती रात उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी सहित अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पति के शव को देखकर पत्नी का रो- रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों व अंचल कार्यालय में शोक का लहर व्याप्त हो गया. सीओ भी इस घटना से काफी मर्माहत थे. बताते चले कि मृतक ने अपने पीछे दो बच्चे को छोड़ गये है.