फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र शालेहपुर गांव में दहेज के लिए बहू को जिंदा जला देने मामला प्रकाश में आया है. ससुरालवालों ने बहू को दहेज नहीं लाने पर पहले मार-मार कर अधमरा कर दिया. फिर हत्या की नियत से केरोसिन छिड़क कर उसे जलाने का प्रयास किया. इससे बहू जीनत प्रवीण 75 प्रतिशत जल गयी हैं.
ग्रामीणों ने उसे बेहोशी के हालत में फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. जहां उनकी हालत नाजुक देख कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जहां उनकी हालत चिंताजनक है. यह घटना शुक्रवार का है. सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री ने जीतन प्रवीण के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार फलका बस्ती निवासी मो फारुख की 26 वर्षीय पुत्री जीनत प्रवीण की शादी शालेहपुर गांव के मो मोजीब का लड़का मो तबरेज से हुआ था. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग किया करते थे. घायल जीनत प्रवीण ने अपने ससुर, पति व सास पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. उसने बताया कि घटना के दिन ससुर मो मोजीब, पति तबरेज आलम व सास ने उसे रूम में बंद कर दिया.
इस दौरान तीनों ने मिल कर उनके शरीर पर केरोसिन छिड़के और आग लगा दी. इसके बाद तीनों घर से फरार हो गये. इस घटना से लड़की के परिवार वाले काफी दहशत में हैं. उनका रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घायल जीतन प्रवीण जिंदगी-मौत से जूझ रही है. वहीं फलका थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध शास्त्री ने बताया कि दोषियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपी कानून के गिरफ्त में होंगे.