36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राणपुर विधानसभा: धूप चढ़ने के साथ मतदान में आती गयी तेजी

प्राणपुर विधानसभा: धूप चढ़ने के साथ मतदान में आती गयी तेजी फोटो संख्या-50 से 65 कैप्सन-वोटरों की लंबी कतार सहित अन्य फोटो पसूरज कुमार, तुषार शांडिल, राणा कुमार, प्राणपुर (कटिहार) प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 253 मतदान केंद्रों में गुरुवार को पांचवें व अंतिम चरण के तहत शाम पांच बजे तक कुल 63.78 प्रतिशत मतदाताओं […]

प्राणपुर विधानसभा: धूप चढ़ने के साथ मतदान में आती गयी तेजी फोटो संख्या-50 से 65 कैप्सन-वोटरों की लंबी कतार सहित अन्य फोटो पसूरज कुमार, तुषार शांडिल, राणा कुमार, प्राणपुर (कटिहार) प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 253 मतदान केंद्रों में गुरुवार को पांचवें व अंतिम चरण के तहत शाम पांच बजे तक कुल 63.78 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7.00 बजे से मतदान शुरू हो गया, जो शाम 5.00 बजे तक जारी रहा. हालांकि अधिकांश बूथों पर पांच बजे तक जितने मतदाता पहुंचे थे, सभी को मतदान करने का मौका दिया गया. यहीं वजह रही कि शाम छह बजे से सात बजे तक भी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यद्यपि, मतदान के शुरुआती दौर में एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों पर इवीएम की गड़बड़ी की वजह से मतदान शुरू होने में एक से दो घंटे का विलंब हुआ. हल्की नोक-झोंक को छोड़ कर कुल मिला कर मतदान शांतिपूर्ण रहा. दिन-भर मतदान प्रक्रिया के संचालन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व चुनाव प्रेक्षक सहित प्रत्याशी भी क्षेत्र का भ्रमण करते रहे. मतदान को लेकर सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थान बंद रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का वाहन गुजरते देखे गये. प्राणपुर विस क्षेत्रवोटिंग प्रतिशत-63.78 प्रतिशत 2010 विस- 63.53 प्रतिशत2014 लोकसभा – 68.05 प्रतिशतमुख्य खबर-23 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद——————————-इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 253 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें लग गयी थीं. इस क्षेत्र में कुल 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला प्रशासन ने हर बूथ पर अर्धसैनिक बल की तैनाती के साथ-साथ जिला पुलिस के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था. सवेरे से बारह बजे तक मतदान के रफ्तार में तेजी रही. इसके बाद 12.00 से 2.00 बजे तक इक्का-दुक्का मतदाता मतदान केंद्र में आते रहे. 2.00 बजे के बाद मतदान केंद्रों में फिर से लंबी कतारें लगने लगीं. अधिकांश मतदान केंद्रों में पांच बजे तक लंबी लाइनें लगी रहीं. कतार में शामिल मतदाताओं को 6.00 बजे के बाद तक मतदान करने का अवसर दिया गया. इस बीच जिला प्रशासन के अधिकारियों के अलावा चुनाव प्रेक्षक व सेक्टर दंडाधिकारी आदि बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लेते रहे. इस मतदान के साथ ही यहां के कुल 23 अभ्यर्थियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गयी. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर सुबह के समय मतदान में तेजी रही. दोपहर तक यह सिलसिला चलता रहा वोटिंग के लिए दिखा उत्साह ———————–तुषार शांडिल्य, आजमनगरप्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी. केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में हर बूथों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. आहिस्ता-आहिस्ता इस क्षेत्र में मतदान में इजाफा होते रहा. सबेरे नौ बजे तक इस क्षेत्र में 22 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल लिया था. जबकि 11.00 करीब 24 फीसदी वोटरों ने अपने मत डाल दिये थे. इसी तरह 12.00 बजे 31 फीसदी, 1.00 बजे 37 फीसदी, 2.00 बजे 48 फीसदी, 3.00 बजे 59 फीसदी, 4.00 बजे 63 फीसदी तथा 5.00 बजे 63.78 फीसदी वोटरों ने इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. सुबह 6.00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोट देने को लेकर मतदाताओं की लंबी कतारें लग चुकी थीं. मतदाताओं में वोट देने को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. ऐसे पड़े वोट08 बजे: 04 प्रतिशत 09 बजे: 6.93 प्रतिशत10 बजे: 22 प्रतिशत11 बजे: 24.50 प्रतिशत12 बजे: 30.60 प्रतिशत01 बजे: 37.20 प्रतिशत02 बजे: 48.26 प्रतिशत03 बजे: 58.72 प्रतिशत 04 बजे: 62.87 प्रतिशत 05 बजे: 63.78 प्रतिशतएक वोट खुद के लिए भी ——————-विनोद कुमार सिंह : —————-विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारे काम को देखकर मतदाता वोट कर रहे हैं. हमारी जीत सुनिश्चित है. सरकार भी एनडीए की बनेगी. तौकीर आलम :————–पहली बार विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ रहे तौकिर आलम ने कहा कि महागंठबंधन की स्थिति काफी अच्छी है. लोगों ने जमकर वोट किया है. जीत तय है. इनका वोट विकास के लिए ———————–विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने वोट देने में गजब का उत्साह दिखाया. सुबह से ही महिलाओं ने अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर कतार में लग गये. वोट डालने पहुंचे मदनशाही की महिला रूपा कुमारी ने बताया कि वे बिहार के विकास के लिए वोट डालने पहुंची है. इसी तरह संझली मुर्मू, रानी देवी आदि ने भी बताया कि विकास के लिए वह वोट देने आयी हैं. इनका वोट बिहार के लिए———————-इस विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या दो पर पैर से नि:शक्त अजय कुमार मंडल व मूक-बधिर विजय मिश्रा ने उत्साह के साथ पहुंचे और मतदान किया. श्री मंडल ने मतदान के बाद कहा कि बिहार के विकास के लिए हमने नि:शक्तता के बावजूद वोट डाला. वृद्ध मूक बधिर श्री मिश्रा ने इशारों में बताया कि वह भी बिहार के विकास के लिए वोट किये हैं. मतदान को लेकर बुजुर्गों, युवाओं में दिखा उत्साह राम विलास राणा, प्राणपुरविधानसभा चुनाव के अंतिम दौर में आज प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला, बुजुर्गों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. पूरे जज्बे के साथ लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट देकर अपना फर्ज निभाया. लखपुरा के 90 वर्षीय नारायण शर्मा ने बूथ संख्या 7 पर वोट डालने के बाद कहा कि वह जीवन पर्यंत लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेंगे. इसी बूथ पर मतदान करने के बाद 95 वर्षीय ढेनु मुर्मू ने कहा कि वह जब से होश संभाले हैं, तब से वोट करते आये हैं. गोद में तीन-चार माह का बच्चा लिए रूमा देवी व आरती देवी लखपुरा संथाली टोला इस बूथ पर मतदान करने पहुंचती हैं. मतदान के बाद दोनों महिलाओं ने कहा कि वोट दय खातिर हमरा अधिकार मिलल छै, वोट गिरा देलीय अब जे जीते. यही बात सतरामपुर के तारा देवी, शांति देवी ने भी दोहरायी. बूथ संख्या पांच पर वोट डालने के बाद बिजली देवी, जर्सी मसोमात एवं संझली हांसदा ने कहा कि सबेरे से वोट दय खातिर लाइन में लगलिय, दो घंटा बाद वोट डालि के अखनी बाहर निकलीय.कहीं इवीएम खराब तो कहीं देर से मतदान हुआ शुरू ——————————प्रतिनिधि, आजमनगरइस विधानसभा क्षेत्र के लिए गुरुवार को सबेरे से शुरू हुआ मतदान यूं तो शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कई मतदान केंद्रों पर इवीएम की खराबी की वजह से मतदान शुरू होने में विलंब हुआ. बूथ संख्या 129 पर इवीएम खराब होने की वजह से आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा. हालांकि कई मतदान केंद्रों पर इवीएम की खराबी की वजह से आधे घंटे से लेकर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. सहायक निर्वाची पदाधिकारी पूरण साह सहित अन्य अधिकारियों की तत्परता की वजह से इवीएम को दुरुस्त किया और मतदान फिर से शुरू कराया. आदर्श मतदान केंद्र सालमारी में काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी. मतदान केंद्र को पंडाल की तरह सजाया-संवारा गया था. साथ ही मतदाताओं के लिए हर तरह की बुनियादी सुविधा दी गयी थी. बूथ पर आने वाली महिला मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. पोलिंग बूथ लाइव—————प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदान में तेजी रही. इस विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राणपुर प्रखंड के सभी बूथों पर अहले सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी रहीं. बूथ संख्या एक पर 8.28 बजे सुबह 1237 वोटरों में से 221 वोट डाले जा चुके थे. हालांकि यहां इवीएम में थोड़ी गड़बड़ी थी, जिसे तुरंत ठीक किया गया. इसके बाद 9.10 बजे बूथ संख्या दो पर कुल 1252 वोटरों में से 253 वोट डाले जा चुके थे. 10.40 बजे बूथ संख्या पांच पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई थीं. इस बूथ पर 740 वोटरों में से 240 वोट डाले जा चुके थे. 10.50 बजे बूथ संख्या आठ पर भी वोटरों की लंबी कतारें थीं. कुल 1453 वोट में से 449 वोट डाले जा चुके थे. इस बूथ पर जिला प्रशासन ने वेबकास्टिंग की व्यवस्था की थी. हालांकि बिजली की गड़बड़ी की वजह से शुरू में वेबकास्टिंग में परेशानी हुई. 11.20 बजे बूथ संख्या सात पर 1423 वोट में से 447 वोट डाले जा चुके थे. बूथ संख्या 14 पर 11.35 बजे तक 786 वोट में से 402 वोट डाले जा चुके थे. बूथ संख्या 15 पर11.45 बजे तक 1075 वोटरों में से 453 मतदाता वोट डाल चुके थे. 11.50 बजे तक बूथ संख्या 12 पर एक भी मतदाता नजर नहीं आये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवटिया स्थित इस बूथ पर कुल 592 वोटरों में से 309 वोट डाले जा चुके थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर बाद लोग वोट डालने आयेंगे. इस बूथ पर सुबह से ही लंबी लाइन में लग कर लोगों ने वोट डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें