कटिहार : ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ इन दिनों बढ़ गयी है. चार पहिया वाहनों के पांचवें चरण के चुनाव में उपयोग किये जाने के कारण पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. जिले से बाहर जाने-आने वाले लोगों के लिए एकमात्र ट्रेन ही सहारा बचा हुआ है.
खासकर बीमार लोगों, बच्चे, बूढ़े एवं महिलाओं को भीड़ भरी ट्रेन यात्रा करना कठिनाई पूर्ण है. इसको कम करने और यात्रा को सहज बनाने के लिए ना तो जिला प्रशासन और ना ही रेल प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही की गयी है. जिसके कारण यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है. जबतक निर्वाचन प्रक्रिया चलेगी, तब तक यह स्थिति बरकरार रहने की संभावना से यात्रीगण चिंतित हैं. ऐसी स्थिति में यात्रा करना मुश्किल भरा है.