फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पाते ही फलका थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री मौके पर पहुंच कर घायल वृद्ध महिला को फलका स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया है,
जहां उसकी मौत हो गयी. सोमवार की रात निसुंदरा पुल के पास तेज रफ्तार से बाइक चला रहे दो बाइक सवार असंतुलित होकर वृक्ष से टकरा गयी, जिसमें अररिया पलासी के केदार ठाकुर (25) की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि श्रीपुर पूर्णिया निवासी राहुल मंडल उम्र 35 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इनके परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल था.
वहीं थाना क्षेत्र के भरसीया पंचायत के मंसुरी टोला में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित मैजिक वाहन ने सड़क किनारे वृद्ध महिला भरसीया निवासी जैबुन निशा को ठोकर मार दी, जिसमें उसकी भी मौत हो गयी. जख्मी को कटिहार रेफर कर दिया गया है. जहां उनकी हालत चिंताजनक है. फलका थानाध्यक्ष श्री शास्त्री ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं.