प्रचार का शोर थमा, जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी प्रतिनिधि, कटिहारअंतिम चरण के तहत जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद लोगों ने जहां चैन की सांस ली है. वहीं अब प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर-टू-डोर संपर्क बनाने में जुटे हैं. वहीं प्रमुख सियासी दलों के दिग्गज बूथ मैनेजमेंट की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए अंतिम रूप दे दिया है. मंगलवार को मतदान कर्मियों को इवीएम सहित अन्य सामग्री के साथ आवंटित मतदान केंद्रों की ओर रवाना होने का निर्देश दिया है. -प्रचार के अंतिम दिन झोंकी पूरी ताकतजिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में महागंठबंधन, एनडीए, एनसीपी सहित विभिन्न सियासी दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने की वजह से आज मतदाताओं को रिझाने को लेकर पूरी ताकत झोंक दी. बैंड बाजा के साथ प्रत्याशियों ने जुलूस निकाला. वहीं साइकिल रैली, मोटरसाइकिल रैली, पदयात्रा, चुनावी सभा, नुक्कड़ सभा, नुक्कड़-नाटक सहित विभिन्न गतिविधियों के जरिये मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. हालांकि मतदाताओं की खामोशी ने अब तक पत्ता नहीं खोला है. जिससे प्रत्याशी व उनके समर्थक परेशान दिख रहे हैं. -126 प्रत्याशियों का भाग्य का होगा फैसलापांच नवंबर को होने वाले मतदान में सात विधानसभा क्षेत्रों के कुल 126 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान करने के लिए घर-घर जाकर परची दिया गया है. मतदान में अब 24 घंटे बचे हैं. ऐसे में प्रत्याशी व उनके समर्थकों की धड़कन भी तेज होने लगी है.
BREAKING NEWS
प्रचार का शोर थमा, जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी
प्रचार का शोर थमा, जनसंपर्क में जुटे प्रत्याशी प्रतिनिधि, कटिहारअंतिम चरण के तहत जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद लोगों ने जहां चैन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement