23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी पुल पर बुधवार को भी रेंगते रहे वाहन

चौथम. डुमरी स्थित स्टील पाइल ब्रिज पर सोमवार को परिचालन सेवा शुरू कर दी गयी. लेकिन बुधवार को भी वहां जाम की स्थिति रही. चौथम थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने स्थल पर पहुंच कर जाम हटवाया. उन्होंने बताया कि चालक वन वे नियम को तोड़ कर ब्रिज के दोनों छोड़ से जबरन गाड़ी खड़ी कर देते […]

चौथम. डुमरी स्थित स्टील पाइल ब्रिज पर सोमवार को परिचालन सेवा शुरू कर दी गयी. लेकिन बुधवार को भी वहां जाम की स्थिति रही. चौथम थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने स्थल पर पहुंच कर जाम हटवाया. उन्होंने बताया कि चालक वन वे नियम को तोड़ कर ब्रिज के दोनों छोड़ से जबरन गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम लगता है. थानाध्यक्ष ने ब्रिज के दक्षिणी छोड़ पर तैनात पुलिस बल सहित चौकीदारों को वन वे नियम पालन कराने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक वन वे नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसकी गाड़ी जब्त कर ली जाय. उसके विरुद्ध परिवहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. इधर ब्रिज के उत्तरी छोड़ पर बेलदौर के प्रभारी थानाध्यक्ष भवेश कुमार ने ब्रिज पर वाहन परिचालन के वन वे नियम को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. घंटों जाम के बाद पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद लोगों को जाम से निजात मिली. मालूम हो कि चार माह के बाद गत सोमवार को इस ब्रिज पर परिचालन शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें