बारसोई : पूरे देश में महंगाई मुंह बाये खड़ी है. गरीब जनता का बुरा हाल है. चारों तरफ हाहाकार मची है. आपसी भाईचारा एकता को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अपराध बढ़ रहे हैं. ऐसी स्थिति देश में पहले नहीं थी. नरेंद्र मोदी के गद्दी संभालते ही देश की स्थिति बिगड़ने लगी. देश चलाने के लिए 56 इंच का सीना नहीं छह इंच का दिमाग चाहिए.
उक्त बातें महागंठबंधन के सहयोगी दल जदयू के स्टार प्रचारक मौलाना नुरानी ने बारसोई छोगड़ा खेल मैदान में रविवार को दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने पीएम मोदी पर आपसी भाईचारा तोड़ने का आरोप लगाते हुए एकजुट होकर महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी के तीर छाप पर वोट देने की अपील की.
चुनावी सभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मामुन रसीद ने की. जबकि सभा में मुख्य रूप से ख्वाजा शाहीद, हाजी जफीर, मो अशरफ, पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह, सूर्यदेव मंडल, कांग्रेस के शौकत हुसैन, मनोज कुमार साह, गौतम मोदक, मो जिन्ना, हाजी आफताब, मो सिद्धीक, सपन साह, नागेंद्र प्रसाद यादव, इमरान अली, राजेश वर्मा, अमल गोस्वामी आदि लोग उपस्थित थे.