16 प्रत्याशियों पर कार्रवाई की अनुशंसालेखा जांच नहीं कराना पड़ा महंगा, प्रत्याशियों को दिया और एक दिन का समय बलरामपुर के हैं 16 प्रत्याशी बारसोई. 65-बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी को छोड़ कर बाकी 16 प्रत्याशी पर समय पर लेखा जांच नहीं कराने पर व्यय अनुश्रवण कोषांग कटिहार द्वारा विधि-सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. ज्ञात हो कि बीते 26 अक्तूबर सोमवार को व्यय अनुश्रवण कोषांग में प्रथम लेखा जांच की तिथि निर्धारित थी. निर्धारित तिथि को अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि द्वारा लेखा जांच करवाना था. लेकिन एकमात्र प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी को छोड़ कर बाकी 16 प्रत्याशी मो अंसार, बरुण कुमार झा, हबीबुर रहमान, महबूब आलम, श्याम ऋषि, मो शाहीद, मो आदिल हसन, मो नूर आलम, मो मुश्ताक आलम, सोहराब अली, गोपाल रविदास, हंसराज यादव, मो शकील, निरंजन दास, मो सकलैन अहमद, आजाद खां ने लेखा जांच नहीं करवाया. निर्वाची पदाधिकारी बारसोई के द्वारा उक्त 16 प्रत्याशियों को पत्र लिख कर चेतावनी के साथ सूचना दी है तथा पत्र लिख कर शनिवार 31 अक्तूबर तक लेखा जांच नहीं करवाने वाले अभ्यर्थी के निर्वाचन के दौरान वाहन प्रयोग के लिए दी गयी सभी अनुमतियां वापस ले ली जायेगी तथा उनके विरुद्ध व्यय कंपेडियम की कंडिका 7.4 के आलोक में भारतीय दंड संहिता की धारा 171-झ के तहत कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
16 प्रत्याशियों पर कार्रवाई की अनुशंसा
16 प्रत्याशियों पर कार्रवाई की अनुशंसालेखा जांच नहीं कराना पड़ा महंगा, प्रत्याशियों को दिया और एक दिन का समय बलरामपुर के हैं 16 प्रत्याशी बारसोई. 65-बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी को छोड़ कर बाकी 16 प्रत्याशी पर समय पर लेखा जांच नहीं कराने पर व्यय अनुश्रवण कोषांग कटिहार द्वारा विधि-सम्मत कार्रवाई की अनुशंसा की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement