निगरानी की टीम ने थानाध्यक्ष को घूस लेते धराट्रक मालिक से 20 हजार रुपया नकद घुस ले रहा था आरोपी ओपी अध्यक्षनिगरानी ब्यूरो की टीम आरोपी विद्यानंद पांडेय को ले गयी पटनाफोटो नं. 32 कैप्सन-निगरानी के गिरफ्त में आये आरोपी पोठिया ओपी अध्यक्ष विद्यानंद पांडेय.प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना के पोठिया ओपी अध्यक्ष विद्यानंद पांडेय को निगरानी ब्यूरो पटना ने ट्रक मालिक से 20 हजार रुपया नकद घुस लेते रंगे हाथ शनिवार की सुबह नौ बजे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी थाना अध्यक्ष को 13 सदस्य निगरानी ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गयी. निगरानी ब्यूरो के डीएसपी पारस नाथ सिंह ने बताया कि धैया घाट सुल्तानगंज पटना के ट्रक मालिक रामदेव महतो जिनका ट्रक नंबर बीआर 01 जीडी 5643 जो बखरी मोड़ के निकट 17 अगस्त 2015 को दुर्घटना ग्रस्त हो गया था, जिसमें चालक नीतीश कुमार का मौके पर ही मौत हो गयी थी. लिहाजा ट्रक के एनओसी प्रमाण पत्र देने के बदले ट्रक मालिक से आरोपी थाना अध्यक्ष ने 40 हजार रुपया मांगा. पूर्व में ही ट्रक मालिक ने प्रमाण पत्र के लिए 23 अगस्त को 15 हजार रुपये दिये थे. 20 हजार रुपया थानाध्यक्ष द्वारा और डिमांड किया जा रहा था. इसके बाद ट्रक मालिक रामदेव महतो ने 30 सितंबर को निगरानी ब्यूरो को लिखित शिकायत किया. निगरानी विभाग ने तत्परता दिखाते हुए 31.10.15 को 13 सदस्यीय टीम बनाये, जिसमें निगरानी डीएसपी पारसनाथ सिंह, पुलिस निरीक्षक अग्नू हत्ता, महेश सिंह, बिनोद सिंह सभी पुलिस निरीक्षक बल के साथ पोठिया पहुंच जाल बिछाया और नाटकीय ढंग से ट्रक मालिक को 20 हजार लेकर थाना अध्यक्ष के पास भेजे. जैसे ही थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय ने रुपया अपने हाथ में, सभी निगरानी ब्यूरो ने दबोच लिया तथा उनका मोबाइल व अन्य कागजात कब्जा कर लिया. -ट्रक मालिक ने लगाया आरोपट्रक मालिक देव महतो ने बताया कि पोठिया ओपी अध्यक्ष को 15 हजार रुपये देने के बाद एनओसी देने के लिए काफी रोया-गिड़गिड़ाया, लेकिन वह 40 हजार डिमांड पर अड़े रहे, तब जाकर उनकी शिकायत निगरानी ब्यूरो को किया. उनके गिरफ्तारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
BREAKING NEWS
निगरानी की टीम ने थानाध्यक्ष को घूस लेते धरा
निगरानी की टीम ने थानाध्यक्ष को घूस लेते धराट्रक मालिक से 20 हजार रुपया नकद घुस ले रहा था आरोपी ओपी अध्यक्षनिगरानी ब्यूरो की टीम आरोपी विद्यानंद पांडेय को ले गयी पटनाफोटो नं. 32 कैप्सन-निगरानी के गिरफ्त में आये आरोपी पोठिया ओपी अध्यक्ष विद्यानंद पांडेय.प्रतिनिधि, फलकाफलका थाना के पोठिया ओपी अध्यक्ष विद्यानंद पांडेय को निगरानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement