आबादपुर’: भाजपा जुमलेबाजों की जमात है’ तथा ‘नीतीश कुमार लंबे समय तक भाजपा की गोद में खेले हैं, सेकुलर कैसे हो गये’. उक्त बातें भाकपा माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य व पार्टी के इनकलाबी मुस्लिम कांफ्रेंस के नेशनल सदर कॉमरेड मो सलीम ने बारसोई प्रखंड के छोगड़ा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि जुमलेबाजों की सरकार अपने किसी भी वायदे में खरा नहीं उतरी है. फिर चाहे वह काला धन वापस लाने की बात हो अथवा प्रत्येक भारतीय के खाते में सोलह लाख रुपये जमा कराने की बात हो. वहीं श्री सलीम ने नीतीश सरकार पर बरसते हुए कहा कि आज दहशतगर्दी के नाम पर जब बिहार के अकलियतों को जेल भेजने का काम किया जा रहा है
तो इसे रोकने में यह सरकार विफल है, जो इसके मंसूबे पर सवाल खड़ा करता है. मौके पर माले प्रत्याशी महबूब आलम, माले नेता मो दारा, इम्तियाज अली, मो शहाबुद्दीन, मंजूर आलम, तौहीद आलम, मो जुलकरनैन, मो मंसूर आलम, काजीम इरफानी, सिकंदर आलम व प्रमुख हाजिक हसन अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.