36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

कटिहार. शहर के स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीइओ आशीष रंजन ने फीता काटकर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विनोद कुमार ओझा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरआर शुक्ल उपस्थित थे. इस प्रदर्शनी […]

कटिहार. शहर के स्कॉटिश पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन डीइओ आशीष रंजन ने फीता काटकर किया.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विनोद कुमार ओझा तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य आरआर शुक्ल उपस्थित थे. इस प्रदर्शनी में छात्र-छात्रओं के द्वारा वर्किग व नन वर्किग सभी तरह के लगभग 112 मॉडल विज्ञान से संबंधित बनाये गये थे. जिसमें विद्यालय के साकित हॉउस के द्वारा वॉटर फिल्टरेसन प्लांट, वर्किग इल्केट्रिक बेल, बाइंड इनर्जी, ग्लोबल वार्मिग का प्रभाव एम्फीबीएम कार, फायर प्रुफ हट, विक्रमशिला हॉउस की ओर से फायर प्रुफ हट, वाटर टिटमेंट प्लांट, रेन वाटर हारबेसटिंग, तक्षशीला हाउस की ओर से सौर ऊर्जा चलित ट्रेन, पहाड़ी क्षेत्र में चढ़ायी का यंत्र, नालंदा हाउस की ओर से उत्तरा खंड त्रस्दी, कचरे से विद्युतीकरण आदि के मॉडल को देखकर अतिथियों ने जमकर सराहना किया.

इस मौके पर डीर्ठओ श्री रंजन ने कहा कि आज के विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों के प्रतिभा के जीवंत रूप है. जरूरत है इन्हें सही दिशा संरक्षण देने की. विद्यालय के निर्देशक डॉ अविनाश कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चों में कूट-कूट कर प्रतिभा भरी पड़ी है. इसी की वजह से विद्यालय में प्रत्येक कार्यक्रम भव्य रूप ले लेता है. विद्यालय के प्राचार्य श्री निवास ने कहा कि बच्चों के कौशल की सराहना की और विद्यालय के सर्वागीण विकास के प्रति कटिबधता जतायी. विज्ञान प्रदर्शनी को सफल बनाने में उप प्राचार्य जयदेव चटर्जी, मेघा मालया, वरिष्ठ शिक्षक शलेंद्र कुमार वर्मा, पवन कुमार, सुशांत चक्रवर्ती, राकेश पांडेय, मोना यादव, सुप्रिया सुर आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें