36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चचरी पुल के भरोसे 50 गांव

चचरी पुल के भरोसे 50 गांवपुल का निर्माण नहीं होने से बघवावासी परेशान फोटो नं. 50 से 56 कैप्सन-नदी पार करते लोग, आमलोगों की प्रतिक्रिया. प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदहर के बघवा में महानंदा नदी पर पुल की मांग विगत 20 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा किये जाने के बावजूद किसी प्रतिनिधियों से इस […]

चचरी पुल के भरोसे 50 गांवपुल का निर्माण नहीं होने से बघवावासी परेशान फोटो नं. 50 से 56 कैप्सन-नदी पार करते लोग, आमलोगों की प्रतिक्रिया. प्रतिनिधि, बलिया बेलौनक्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदहर के बघवा में महानंदा नदी पर पुल की मांग विगत 20 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा किये जाने के बावजूद किसी प्रतिनिधियों से इस पर ध्यान नहीं दिया. लोगों ने बताया कि यहां से कदवा-बलरामपुर-बारसोई प्रखंड के पचासों गांव के लोगों का आना-जाना होता है. नदी में पुल नहीं होने से वर्ष में आठ माह लोग 40 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर प्रखंड, अनुमंडल, जिला मुख्यालय पहुंचता है. नदी में पानी कम होने के बाद ग्रामीणों द्वारा चचरी पुल बना कर किसी तरह आवागमन करते हैं. बाढ़ के समय यहां नाव की भी व्यवस्था नहीं रहती है. चुनाव के समय सांसद तारिक अनवर, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधायक अब्दुल जलील, स्व भोला राय, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल आदि द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ. विगत कई वर्षों से लोगों ने कई बार धरना-प्रदर्शन, आंदोलन भी किया. लोगों ने बताया विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को इसका जवाब देना होगा. -कहते हैं ग्रामीणमो महबूब आलम, मो मुनतसीर अहमद, मो तनवीर आलम, मो सलीम मुस्तफा, सैयद सज्जाद हुसैन आदि ने कहा कि पुल निर्माण के लिए कई बार स्थल जांच हुई है. कार्य योजना की सूची में बघवा घाट में पुल को शामिल भी किया गया. लोकसभा, विधानसभा चुनाव में पुल निर्माण चुनाव मुद्दा होने के बावजूद इस पर कार्रवाई नहीं होने से इसके लिए प्रतिनिधि दोषी हैं. मतदाता इस चुनाव में प्रत्याशियों से इसका जवाब मांगेंगे. यहां पुल नहीं बनता है तो बड़ा आंदोलन करने के मूड में यहां की जनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें