28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्याग, समर्पण व सत्य का पर्व है मुहर्रम

त्याग, समर्पण व सत्य का पर्व है मुहर्रमफोटो नं. 31,32 कैप्सन – फलका में ताजिया निकलाते व करतब दिखाते सिया समुदाय के लाेग.प्रतिनिधि, बरारी पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व हजरत इमाम हसन की शहादत की याद में मुसलिम भाइयों द्वारा प्रखंड के लक्ष्मीपुर सहित क्षेत्रों में मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला […]

त्याग, समर्पण व सत्य का पर्व है मुहर्रमफोटो नं. 31,32 कैप्सन – फलका में ताजिया निकलाते व करतब दिखाते सिया समुदाय के लाेग.प्रतिनिधि, बरारी पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन व हजरत इमाम हसन की शहादत की याद में मुसलिम भाइयों द्वारा प्रखंड के लक्ष्मीपुर सहित क्षेत्रों में मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया. जानकारों के अनुसार करतब दिखाये, लाठियां, भाला आदि मुहर्रम का उद्देश्य त्याग, समर्पण और सत्य मार्ग पर अनुशरण करना, आपसी प्रेम, भाईचारा के साथ एक-दूसरे की सेवा करना ही हसन हुसैन की शहादत का पाक उद्देश्य है. लक्ष्मीपुर इमामबाड़ा से मुहर्रम का जुलूस निकाल कर बरारी हाट, आंबेडकर चौक, शहीद भगत सिंह चौक एवं थाना परिसर में करतब दिखा कर वापस पहलाम की तैयारी में जुटा. मौके पर मो नसीब, मो अलीम, मो हबीब, गुलाब हुसैन, मो मनीर, मो बबलू, मुखिया राजेंद्र पासवान, पूर्व उप प्रमुख अमरेंद्र सिंह संजू, सरपंच रामखेलावन पासवान, अनिल कुमार आदि थे. बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार के अनुसार 18 स्थानों पर मुहर्रम का जुलूस निकला एवं सेमापुर ओपी प्रभारी अमित कुमार के अनुसार 14 स्थानों पर जुलूस निकाला गया. मुहर्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, अनि वीके मांझी सहित सुरक्षा कर्मी चौकसी करते रहे.आजमनगर प्रतिनिधि के अनुसार, मुसलिम कैलेंडर के पहले माह में मुसलिमों और उनमें भी विशेष रूप से सिया संप्रदाय द्वारा रसलपुर में मुहर्रम शोक व उदार के साथ शनिवार को मनाया. पूरे महानंदा क्षेत्र में रंग-बिरंगे ताजिया निकाले गये. वहीं रसलपुर सिया समुदायों द्वारा एक अलग ही अंदाज में चाकू-ब्लेड, हथियार से स्वयं को लहू-लुहान कर गम के माहौल में मनाया गया. जिसका नेतृत्व मौलाना सजर अब्बास रिजवी रसलपुर में लखनऊ कर रहे थे. फलका प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में गम और शहादत का त्योहार मुहर्रम जुलूस व ताजिया निकाल कर मनाया गया. इस अवसर पर जगह-जगह मेले का आयोजन किया गया. मुहर्रम में शांति व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन सजग देखे गये. बलरामपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के जायजन, कन्नाबाड़ी, माधेपुर, बिजौल, मल्लिकपुर में मुहर्रम को लेकर अखाड़ा निकाला गया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बलरामपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ गश्ती करते देखे गये. वहीं क्षेत्र के शाहपुर मुखिया अबु तालीब, बलरामपुर के अब्दुस समद, भिमियाल के मो सनाउल्लाह, सूरजापुरी ऑर्गनाइजेशन के जिला अध्यक्ष अनवारूल हक, राकांपा नेता मो मंटू, कांग्रेस नेता मो शौकत हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक नेता मो मुजा आदि शौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने पर लोगों को धन्यवाद दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें