28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बनी सड़क, वोट का करेंगे बहष्किार

बलिया : बेलौनक्षेत्र के बेनी, शेखपुरा, कालीगंज सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना में स्वीकृत होने के पांच वर्ष बाद भी सड़क निर्माण का काम आज तक शुरू नहीं होने से क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का योजना बनाया है. उक्त सड़क में बीस वर्ष पहले ईंट सोलिंग होने के बाद किसी […]

बलिया : बेलौनक्षेत्र के बेनी, शेखपुरा, कालीगंज सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना में स्वीकृत होने के पांच वर्ष बाद भी सड़क निर्माण का काम आज तक शुरू नहीं होने से क्षेत्र के लोगों ने विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने का योजना बनाया है. उक्त सड़क में बीस वर्ष पहले ईंट सोलिंग होने के बाद किसी प्रतिनिधि द्वारा किसी भी योजना से कुछ काम नहीं किया है,

जिससे यह सड़क आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. इस सड़क में ईंट सोलिंग इतना उबर-खाबड़ हो गया है कि चार चक्का, दो चक्का वाहन तो क्या साइकिल सवार भी गुजरने से परहेज कर रहा है. हल्की वर्षा में भी सड़क में जलजमाव हो जाने से लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं,

जिससे लोगों का प्रखंड, अनुमंडल, जिला मुख्यालय से संपर्क टूट जाता है. -कहते हैं ग्रामीणडॉ एमआर हक ने कहा कि सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना से स्वीकृत होने के बाद भी प्रतिनिधि के उपेक्षा के कारण नहीं बना. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो नाहिद ने कहा कि विभाग व प्रतिनिधि के बार-बार आश्वासन के बाद भी सड़क नहीं बनने से लोग आक्रोशित हैं. मो एखलाक आलम ने कहा कि लोगों द्वारा वोट बहिष्कार का योजना बनाना गलत नहीं है.

आखिर कब तक उपेक्षा को बर्दास्त करेंगे. तनवीर आलम ने कहा कि सभी प्रतिनिधि इस क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है. चुनाव में प्रत्याशियों को आक्रोश का सामना करना पड़ेगा. मो एजाज आलम ने कहा कि प्रतिनिधियों को जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं है. जनता भी चुनाव में प्रतिनिधि को सबक सिखाने का काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें