कटिहार’: या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संंस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:’ के गुंज से शहरी व ग्रामीण इलाका भक्तिमय हो गया है. मंगलवार को सप्तमी व अष्टमी को लेकर श्रद्धालु उलझन में रहते हुए मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर सप्तमी की पूजा अर्चना करते हुए महाअष्टमी के प्रवेश पर भी पूजा अर्चना की गयी.
पूजा अर्चना को लेकर जिले में लोगों का उत्साह चरम पर रहा. इस बीच कई पूजा पंडालों का आज विधिवत उद्घाटन भी किया गया. पूजा अर्चना को लेकर भी पूजा पंडाल संचालकों व दुर्गा मंदिरों की कमिटियों द्वारा पूजा के सफल आयोजन को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने में जुटी है. -सरकारी दफ्तरों में पसरा है
सन्नाटासमाहरणालय सहित अनुमंडल व प्रखंड कार्यालयों में मंगलवार को दशहरा पर्व को लेकर सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ कार्यालयों में कर्मचारी व अधिकारी काम निबटाते देखे गये. यही हाल विभिन्न प्रमुख सड़कों का भी रहा है. शहरी क्षेत्रों में भी दोपहर के समय आम दिनों की तुलना में कम चहल-पहल रही. जबकि संध्या में विभिन्न पूजा पंडालों व मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.