आजमनगर : एक बार फिर बारसोई अनुमंडल क्षेत्र की सड़कों पर ओवर लोड ट्रकों का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है. परिचालन रात के अंधेरे में ही नहीं दिन के उजाले में भी खुलेआम परिचालन होने से जहां छोटे-छोटे वाहन चालकों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं सड़कें दर्जनों जगहों पर गड्ढे में तब्दील हो चुकी है,
तो कुछ जगहों पर सड़कें स्लाइड कर गयी है. जानकारी के अनुसार नारायणपुर से गायघट्टा, आजमनगर से गायघट्टा, सालमारी से आजमनगर व बारसोई स्टेट हाइवे-98 की स्थिति ठीक नहीं है. मरम्मत के अभाव में सड़कें काफी जर्जर हो चुकी है.