कटिहार : केंद्रीय विद्यालय संगठन नयी दिल्ली व विदेश मंत्रालय भारत सरकार के समन्वय से केंद्रीय विद्यालय कटिहार में सोमवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में 60 से 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया. सेमिनार में भारत की नम्र शक्ति केंद्रीय विद्यालय कटिहार की प्राचार्या डॉ सीमा प्रधान, भारत और संयुक्त राष्ट्रसंघ और भारत,
अमेरिका के संबंध पर डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ पवन कुमार झा, प्राचार्य डॉ संजीव गुप्ता, जलवायु परिवर्तन विषय पर शिवमुनी यादव, महात्मा गांधी की प्रासंगिकता पर केंद्रीय विद्यालय कटिहार की शिक्षिका भारती कुमारी, भारत और पड़ोसी देशों के विषय पर केंद्रीय विद्यालय कटिहार के डॉ नवनीत कुमार ने सेमिनार में अपना विचार प्रस्तुत किया.
वहीं डॉ पवन कुमार झा केंद्रीय विद्यालय कटिहार द्वारा योग विषय पर प्रकाश डाला गया. सेमिनार कार्यक्रम को सफल बनाने में डीके भगत, बीरबल कुमार कापरी एवं सुनील कुमार सहित अन्य का सराहनीय सहयोग रहा है. जबकि कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ प्रधान द्वारा आगंतुक एवं उपस्थित जनों का स्वागत किया गया.