28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अभ्यर्थी ने वापस लिया नाम

छह अभ्यर्थी ने वापस लिया नामविस चुनाव. सातों सीट के मैदान में डटे हैं 126 प्रत्याशी फोटो नं. 3 कैप्सन-प्रेस कान्फेंस करते डीडीसी मुकेश पांडेय प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव में सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन कुल छह अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया. संवीक्षा के बाद जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 132 […]

छह अभ्यर्थी ने वापस लिया नामविस चुनाव. सातों सीट के मैदान में डटे हैं 126 प्रत्याशी फोटो नं. 3 कैप्सन-प्रेस कान्फेंस करते डीडीसी मुकेश पांडेय प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव में सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन कुल छह अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया. संवीक्षा के बाद जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 132 अभ्यर्थी बचे थे. छह अभ्यर्थी के नामांकन वापस लेने बाद मैदान में अब 126 अभ्यर्थी बच गये हैं. विकास भवन में सोमवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी सह डीडीसी मुकेश पांडेय ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकार देते हुए कहा कि नाम वापसी की तिथि संपन्न होने के बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गयी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध हैं. इस निमित्त सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है.-10 महिला अभ्यर्थी मैदान में नाम वापसी के बाद जिले में कुल 126 उम्मीदवार बच गये, जिसमें दस महिलाएं शामिल हैं. हालांकि कटिहार, कदवा, बलरामपुर व बरारी विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला उम्मीदवार नहीं है. जबकि सबसे अधिक मनिहारी (एसटी) विधानसभा क्षेत्र से पांच महिला उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रही हैं. जबकि कोढ़ा में तीन व प्राणपुर में दो महिला उम्मीदवार चुनावी समर में है. नाम वापसी के बाद कटिहार में 22, कदवा में 18, बलरामपुर में17, प्राणपुर में 23, मनिहारी में 18, बरारी में 15 व कोढ़ा में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बच गये हैं. संवाददाता सम्मेलन में डीपीआरओ अक्षय रंजन सहित कई अधिकारी मौजूद थे. -इन उम्मीदवारों ने नाम लिया वापसनाम वापसी दिन सोमवार को तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये हैं. उनमें कदवा के निर्दलीय आनंद राज सिंह, नजामुद्दीन व नवीन कुमार सिंह, प्राणपुर से भोला साह, बलरामपुर से कृष्ण कुमार साहा राय तथा बरारी से शिवपूजन पासवान शामिल हैं. -इन विधानसभा क्षेत्रों में लगेंगे दो इवीएमजिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थी की संख्या अधिक होने की वजह से वहां के प्रत्येक मदान केंद्रों पर दो इवीएम की जरूरत पड़ेगी. जिन विधानसभा क्षेत्रों में दो इवीएम की जरूरत पड़ेगी, उनमें कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर एवं मनिहारी शामिल हैं. जबकि बरारी एवं कोढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में एक इवीएम से काम चल जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें