आजमनगर : मंदिरों के पट खुलेआजमनगर. संपूर्ण आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा की स्थापन व पूजन के साथ मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में विद्वान पंडितों द्वारा दुर्गा पाठ किया जा रहा है. विद्वान रघुवर दयाल बताते हैं कि दुर्गा सप्तशती के तीन चरित्रों में महाकाली को अग्नि, तत्व, दूसरा महालक्ष्मी को माया बीज, वायु तत्व, तीसरा मां सरस्वती को सूर्य तत्व बताते हुए कहा कि दुर्गा सप्तशती के प्रथम अध्याय का पाठ सभी प्रकार की चिंता दूर करती है. दूसरा व तीसरा अध्याय शत्रुओं पर विजय दिलाती है. चतुर्थ व पंचम अध्याय भक्ति व शक्ति देता है तो छठा अध्याय जातक का शोक, दुख, डर व शक का निवारण करता है. सप्तम अध्याय मनोकामना पूर्ति, अष्टम मित्रता एवं नवम-दशम भाव संतान प्राप्त कराता है. एकादश अध्याय साधक को भौतिक सुख-सुविधा एवं व्यापार में उन्नति कराता है तो द्वादश भाव मान-सम्मान दिलाता है. वहीं अंतिम अध्याय साधक के लिए मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करता है. वेदों के जानकार विकास चंद्र झा बताते हैं कि मां दुर्गा का इस बार आना घोड़े पर व जाना आदमी पर हो रहा है. आना खराब माना जा रहा है तो जाना सबसे अच्छा माना जा रहा है और बताया कि नौवीं को हवन के बाद कुंवारी पूजन होगा.
BREAKING NEWS
आजमनगर : मंदिरों के पट खुले
आजमनगर : मंदिरों के पट खुलेआजमनगर. संपूर्ण आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में मां दुर्गा की स्थापन व पूजन के साथ मंदिरों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में विद्वान पंडितों द्वारा दुर्गा पाठ किया जा रहा है. विद्वान रघुवर दयाल बताते हैं कि दुर्गा सप्तशती के तीन चरित्रों में महाकाली को अग्नि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement