बलिया बेलौन : बलिया बेलौन क्षेत्र के शिकारपुर, तैयबपुर, बिझाड़ा, शेखपुरा, भौनगर आदि पंचायत महानंदा नदी के किनारे बसा होने के कारण प्रत्येक वर्ष सैकड़ों परिवार नदी कटाव से विस्थापित होकर महानंदा तटबंध में झोपड़ी टांग कर जीवन गुजारने में विवश हो रहा है.
विस्थापित परिवारों ने बताया कि हजारों परिवार नदी कटाव से विस्थापित होकर तटबंध में नरक की जिंदगी जी रहे हैं. किसी भी प्रतिनिधियों को इसका ख्याल आज तक नहीं आया. चुनाव के समय विस्थापित परिवारों को बसाने का वादा तो करता है, लेकिन चुनाव के बाद इसका कोई खोज नहीं होती है.
यह परिवार विस्थापित होकर समाज की मुख्यधारा से कटा रहता है. इनके बच्चे विद्यालय में नहीं जा पाते हैं. विस्थापित होने के कारण ऐसे परिवार को सरकारी कल्याणकारी योजना इंदिरा आवास, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलने से इस परिवार की हालत दिनों-दिन दयनीय होती जा रही है.