कटिहार : नार्थ इस्ट ट्रेन 11505 गोवाहाटी से नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन में आधा दर्जन से अधिक रेल यात्रियों से टिकट कंफर्म करने के नाम पर टीटीइ के द्वारा अवैध राशि वसूलने की शिकायत पर जीआरपी से की गयी. इस जीआरपी ने टीटीइ के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर […]
कटिहार : नार्थ इस्ट ट्रेन 11505 गोवाहाटी से नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन में आधा दर्जन से अधिक रेल यात्रियों से टिकट कंफर्म करने के नाम पर टीटीइ के द्वारा अवैध राशि वसूलने की शिकायत पर जीआरपी से की गयी.
इस जीआरपी ने टीटीइ के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ऐसे हुअा मामले का उद्भेदन
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात कटिहार के रेल एएसपी विशाल शर्मा नार्थ ईस्ट ट्रेन से किशनगंज से कटिहार आ रहे थे. इस दौरान द्वितीय श्रेणी एसी कोच में देहरादून निवासी स्वदेश विजल्वान अपने साली के सीट पर बैठ गये. इतनी ही देर में टीटीई पवन कुमार गोस्वामी वहां आये और उनसे टिकट मांगा.
स्वदेश ने कहा कि मेरा टिकट कंफर्म नहीं है. इस पर पवन ने उसे कंफर्म सीट देने की बात कहकर उससे दो हजार रुपये ले लिये, लेकिन न तो टिकट ही कंफर्म हुआ न राशि की रसीद काटकर दी. इस दौरान उक्त टीटीइ ने ट्रेन में बैठे आधा दर्जन यात्री से दो से तीन हजार रुपये की वसूली कर ली. एएसपी विशाल शर्मा उसी कोच पर सफर कर रहे थे.
उन्होंने टीटीइ से यात्रियों के पैसे वापस कर देने की बात कही, लेकिन पवन ने उनकी बात नहीं मानी. इसके बाद एएसपी ने इसकी शिकायत जीआरपी से की. कटिहार जंक्शन पर ट्रेन रूकते ही आराेपी टीटीइ को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया गया.