31 अक्तूबर तक वाहन करना होगा जमा
कटिहार : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 के लिए चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदान दल, गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस फोर्स आदि के लिए बड़ी संख्या में छोटी एवं बड़ी वाहनों की आवश्यकता होगी.
कटिहार जिला अंतर्गत मतदान की तिथि 5 नवंबर को निर्धारित है. कटिहार जिला अंतर्गत वैसे सभी छोटी एवं बड़ी वाहन जिसकी बैठान क्षमता 7 सीट से अधिक हो तथा मालवाहक वाहन का लदान क्षमता 11999 किग्रा से कम हो,
के व्यावसायिक वाहन मालिकों को कहा गया है कि वे अपना वाहन उक्त निर्वाचन कार्य के लिए 31 अक्तूबर को बाजार समिति तीनगछिया स्थित वाहन कोषांग अथवा अपने संबंधित प्रखंड में वाहन जमा कर दें.
अगर किन्हीं वाहन मालिकों को अधिसूचना पत्र अब तक प्राप्त नहीं हुआ है तो वे जिला वाहन कोषांग अथवा अपने संबंधित प्रखंड से अधियाचना पत्र अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लें.