36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा व मुहर्रम पर हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर

दुर्गापूजा व मुहर्रम पर हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर फोटो नं. 39 कैप्सन-शांति समिति की बैठक आयोजित प्रतिनिधि, बरारी दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के त्योहार को लेकर बरारी थाना एवं सेमापुर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में की गयी. बरारी थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में बीडीओ […]

दुर्गापूजा व मुहर्रम पर हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर फोटो नं. 39 कैप्सन-शांति समिति की बैठक आयोजित प्रतिनिधि, बरारी दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के त्योहार को लेकर बरारी थाना एवं सेमापुर ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ राजकुमार पंडित की अध्यक्षता में की गयी. बरारी थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ ओमप्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों से दुर्गापूजा एवं मुहर्रम के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील की. जिसमें सभी पूजा स्थल एवं कमेटी व पूजा समिति, मेला समिति की सूची दूरभाष नंबर के साथ देने एवं प्रतिमा विसर्जन की रूट चार्ट शामिल कर लाइसेंस लेने की बात कही गयी. शांति समिति की बैठक में बताया गया कि हुड़दंगियों एवं शराबी पर पैनी नजर प्रशासन की रहेगी. चुनाव आदर्श आचार संहित का पालन भी किया जायेगा. मौके पर अनि बीके मांझी, सत्येंद्र सिंह, रामनाथ भगत, अमरजीत सिंह, निमातूर रहमान, पंकज यादव, उमेश यादव, विमल मालाकार, परशुराम भारती, विश्वनाथ चौधरी, शिव कुमार यादव, कृष्णा अग्रवाल आदि मौजूद थे. सेमापुर ओपी में शांति समिति की बैठक अमित कुमार की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें उप प्रमुख अजय कुमार सिंह, मो मतिउर रहमान, जमालुद्दीन, जनार्दन प्रसाद साह, अब्दुल हुसैन, इम्तियाज हुसैन, ब्रह्मदेव साह, बलराज यादव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें