36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आठ ने किया परचा दाखिल

आठ ने किया परचा दाखिल -नामांकन का पांचवां दिन. चार विस सीट के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे कई प्रत्याशीफोटो नं. 50 अमरेंद्र सिंह निर्दलीय, 51 जहुर आलम आरएसपीआईएमएल, 52 नसीम एसडीपीआई, 53 अशोक कुमार भगत निर्दलीय, 54 मनोज कुमार साह बीएमपी, 55 नीरज कुमार आरजेडी, 56 कैलाश साहनी निर्दलीय, 57 महेंद्र नारायण यादव निर्दलीय […]

आठ ने किया परचा दाखिल -नामांकन का पांचवां दिन. चार विस सीट के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे कई प्रत्याशीफोटो नं. 50 अमरेंद्र सिंह निर्दलीय, 51 जहुर आलम आरएसपीआईएमएल, 52 नसीम एसडीपीआई, 53 अशोक कुमार भगत निर्दलीय, 54 मनोज कुमार साह बीएमपी, 55 नीरज कुमार आरजेडी, 56 कैलाश साहनी निर्दलीय, 57 महेंद्र नारायण यादव निर्दलीय प्रतिनिधि, कटिहारविधानसभा चुनाव के लिए जिला मुख्यालय में चार सीटों के लिए हो रहे नामांकन के पांचवें दिन मंगलवार को आठ प्रत्याशियों ने अपने-अपने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामजदगी का परचा दाखिल किया. मंगलवार को सबसे अधिक कटिहार विधानसभा सीट के लिए पांच अभ्यर्थी ने परचा दाखिल किया. जबकि बरारी से दो व प्राणपुर से एक अभ्यर्थी ने परचा दाखिल किया. कोढ़ा से किसी उम्मीदवार ने परचा दाखिल नहीं किया. जिन उम्मीदवारों ने आज परचा दाखिल किया है, उसमें कटिहार विधानसभा के आरएसपीआइएमएल के जहुर आलम, एसडीपीआइ के नसीम, बीएमपी के मनोज कुमार साह, निर्दलीय अशोक कुमार भगत व अमरेंद्र सिंह शामिल हैं. इन अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष नारायण के समक्ष अपना परचा दाखिल किया. वहीं बरारी विधानसभा के लिए महागंठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी नीरज कुमार व निर्दलीय कैलाश सहनी ने निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर राकेश रमण के समक्ष अपना परचा दाखिल किया. राजद प्रत्याशी श्री नीरज ने परचा दाखिल करने से पूर्व स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में भारी समर्थकों व महागंठबंधन नेताओं, कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांगा. प्राणपुर विधानसभा के लिए पूर्व पथ निर्माण राज्य मंत्री महेंद्र नारायण यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना परचा दाखिल किया.-भाजपा प्रत्याशी की समर्थन में सभा आजजिले के सात में से छह विधानसभा सीटो के लिए भाजपा प्रत्याशी बुधवार को नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मनोज सिन्हा ने बताया कि भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मिरचाईबाड़ी स्थित होमगार्ड मैदान में भाजपा की सभा होगी. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर, विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. -एनसीपी व जदयू प्रत्याशी आज करेंगे परचा दाखिलकटिहार, प्राणपुर, कोढ़ा से एनसीपी प्रत्याशी क्रमश: डॉ रामप्रकाश महतो, इशरत परवीन व सुनीता देवी ने भी बुधवार को नामांकन का पर्चा भरेंगे. इन प्रत्याशियों के नामांकन के पूर्व होने वाले सभा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद तारिक अनवर संबोधित करेंगे. जबकि बुधवार को कटिहार से जदयू प्रत्याशी सह नगर निगम के मेयर विजय सिंह भी परचा दाखिल करेंगे. प्रमुख उम्मीदवारों के परचा दाखिल करने की वजह से बुधवार को शहर में गहमा-गहमी होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें