28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा पर पुल बने तो, बरारी का होगा विकास

गंगा पर पुल बने तो, बरारी का होगा विकास फोटो नं. 60 से 68 कैप्सन-गंगा घाट का हाल एवं आमलोगों की प्रतिक्रिया.प्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला गंगा घाट अपनी ऐतिहासिक छवि के साथ माघी मेला से प्रसिद्ध रहा है. गंगा नदी पर पुल निर्माण प्रखंड की लाखों जनता की मांग रही है. हजारों एकड़ खेती की जमीन जो […]

गंगा पर पुल बने तो, बरारी का होगा विकास फोटो नं. 60 से 68 कैप्सन-गंगा घाट का हाल एवं आमलोगों की प्रतिक्रिया.प्रतिनिधि, बरारीकाढ़ागोला गंगा घाट अपनी ऐतिहासिक छवि के साथ माघी मेला से प्रसिद्ध रहा है. गंगा नदी पर पुल निर्माण प्रखंड की लाखों जनता की मांग रही है. हजारों एकड़ खेती की जमीन जो काढ़ागोला घाट से भागलपुर के पीरपैंती तक फैला हुआ है. परेशानी से जूझ रहे हैं यहां के खेतिहर मजदूर एवं किसान. बरारी विधानसभा चुनाव 2015 चुनावी महापर्व में आम जनता अपनी समस्याओं से उन तमाम जनप्रतिनिधियों को बताना और दिखाना चाहती है कि इन समस्याओं से आम जनता रोजाना जूझ रही है. सिर्फ विधायक बन कर ही नेता हमारी समस्याओं को दरकिनार कर देते हैं. अब समय पर ही जनता अपनी समस्या उठायेगी. ग्रामीण जनता कष्ट, परेशानी को झेलती हुई मुंह से उफ! तक नहीं करती है. काढ़ागोला घाट से पीरपैंती तक अंतर्देशीय जल विभाग द्वारा गंगा में जहाज चलता था. काफी यात्री व मालवाहक गाडि़यों की आवाजाही काढ़ागोला घाट एलसीटी सेवा से जुड़ा था. भीषण कटाव के कारण गंगा का पानी का घुमाव होने से धीरे-धीरे एलसीटी सेवा बंद हो गयी. भारत व चीन युद्ध के दौरान नदी के रास्ते काढ़ागोला घाट होकर भारतीय सेना युद्ध लेकर सामरिक दृष्टिकोण स जरूरी बताया था, जो डिफेंस के नक्शे में होने की बात भी कही जाती है. गंगा पर पुल का निर्माण होने से पूर्णिया प्रमंडल का सीधा संपर्क भागलपुर, पश्चिम बंगाल आदि से जुड़ेगा. इस क्षेत्र का व्यावसायिक तापमान भी बढ़ेगा. बिहार सहित नेपाल, भूटान से यहां लोग पवित्र गंगा का दर्शन करने आते थे. काढ़ागोला घाट पर माघी पूर्णिमा का मेला व्यापक रूप में लगता था. मेला में कोलकाता की दर्जनों दुकानें लगती थी. टेंट लगा कर लोग हफ्तों रहते थे.-कहते हैं लोगनागेंद्र चौरसिया बताते हैं कि प्रखंड के काढ़ागोला घाट व पीरपैंती के बीच पुल एवं संपर्क सड़क का बनना किसानों की खुशहाली होगी, लेकिन किसी का इस पर ध्यान नहीं है. अनिल सहनी कहते हैं गंगा पर पुल बनना उतना जरूरी जितना हमलोगों को भोजन मिलना. प्रेमचंद साह कहते हैं कि बरारी विधानसभा का गंगा घाट पर पुल जनहित में काफी जरूरी है. सुबोध पासवान कहते हैं कि घाट पर सड़क एवं पुल जरूरी है. मो अजीज बताते हैं कि किसानों की हजारों एकड़ खेती की जमीन गंगा पार कर जाना पड़ता है. अनिल राय ने आक्रोश हो बताया कि किसी जनप्रतिनिधि का बरारी पर ध्यान नहीं है. मो खुर्शीद कहते हैं गंगा पर पुल बनने से आम जनता को परेशानी काफी कम हो जायेगी. बनारसी राय बोलते हैं कि 75 वर्ष पार कर गया हूं. नेता तो बहुत आये लेकिन दमदार नहीं दिखे कि गंगा पुल की लड़ाई लड़ते और विकास करते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें