अनुप साहित्य रत्न की 119 वीं जयंती मनायी फोटो नं. 41 कैप्सन-जयंती के मौके पर उपस्थित लोग प्रतिनिधि, समेली, प्रखंड के चकला मौलानगर पंचायत में अनूप मंच के द्वारा रविवार को स्व अनुपलाल सह अनूप साहित्य रत्न की 119 वीं जयंती समारोह आयोजित कर मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येदव केशरी ने की. समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुरेंद्र नारायण यादव, प्राचार्य अक्षय नाथ सिंह, देवकांत झा दीपक, डॉ कामेश्वर पंकज, जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष नीरज कुमार यादव, समेली प्रमुख मणिकांत यादव, अंचलाधिकारी पंकज कुमार सिंह, मंच संचालन कामेश्वर पंकज ने किया. सर्वप्रथम सबों ने साहित्य रत्न के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर अनूप विचार मंच के माध्यम से उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म कटिहार जिले के समेली चकला मौलानगर में विक्रम संवत 1953 आश्विन शुक्ल (11 अक्तूबर 1896 ई.) को हुआ था. अपने पिता के इकलौते पुत्र थे. इनकी प्राथमिक शिक्षा स्थानीय विद्यालय चकला मौलानगर व खैरा में संपन्न हुआ. उत्तमा की परीक्षा उत्तीर्ण कर साहित्य रत्न बने. इस दिशा में आगे बढ़ते-बढ़ते बीकानेर के एक कॉलेज में व्याख्याता बने. साहित्य के अनमोल वृत्तियों की व्याख्या करते रहे. इनकी लेखनी उपन्यास वे, अभागे, दर्द की तस्वीरें, गरीबी के दिन, ज्वाला, दस बीघा जमीन, रक्त और रंग जैसे कालजयी कृत्तियों की रचना की. समारोह में मनोज कुमार मंडल, श्रीकांत मंडल, हिमांशु कुमार, अजीत कुमार मोदी, बलराम शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा, प्रह्लाद, भगवान मंडल, अरुण मंडल, दयानाथ शर्मा, विमल कुमार राय, सुनील शर्मा, सुबोद कुमार चौधरी, मुखिया विपिन कुमार मंडल, अभिनंदन पोद्दार, दर्वेश्वर मंडल, वकील मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.
BREAKING NEWS
अनुप साहत्यि रत्न की 119 वीं जयंती मनायी
अनुप साहित्य रत्न की 119 वीं जयंती मनायी फोटो नं. 41 कैप्सन-जयंती के मौके पर उपस्थित लोग प्रतिनिधि, समेली, प्रखंड के चकला मौलानगर पंचायत में अनूप मंच के द्वारा रविवार को स्व अनुपलाल सह अनूप साहित्य रत्न की 119 वीं जयंती समारोह आयोजित कर मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येदव केशरी ने की. समारोह के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement