28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बढ़ गया डायन प्रताड़ना का मामला

जिले में बढ़ गया डायन प्रताड़ना का मामला प्रतिनिधि, कटिहारफलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत के कव्वा कोल आदिवासी टोला में एक महिला को डायन कहकर पीट पीट कर निर्ममता पूर्वक हत्या करने का यह पहला मामला नहीं है. इस प्रकार की घटना जिले में घटित होते रहती है. गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता […]

जिले में बढ़ गया डायन प्रताड़ना का मामला प्रतिनिधि, कटिहारफलका थाना क्षेत्र के भरसिया पंचायत के कव्वा कोल आदिवासी टोला में एक महिला को डायन कहकर पीट पीट कर निर्ममता पूर्वक हत्या करने का यह पहला मामला नहीं है. इस प्रकार की घटना जिले में घटित होते रहती है. गुरुवार को आयोजित एसपी के जनता दरबार में तकरीबन पांच मामला हरएक जनता दरबार में फरियादियों के द्वारा दी जाती है. एक ओर भारत विश्व में अर्थव्यवस्था व सैन्य शक्ति को लेकर अपनी छाप छोड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर देश में अंधविश्वास का भी जोर बहुत जोरों से चल रहा है. मेक इन इंडिया व डिजिटल इंडिया का सपना संजोये देशवासी जिसे डिजिटल बनाने वह उस पंचायत को इंटरनेट से जोड़ने की मुहिम चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर देश के सूबे के एक जिले के प्रखंड क्षेत्र में डायन कहकर लोगों की जान ले रहे है. यह सिर्फ फलका थाना क्षेत्र की घटना नही है बीते माह में डायन कहकर प्रताडि़त करने के कई मामले स्थानीय थाना में दर्ज किये गये है. इनमें एक ऐसा भी मामला हुआ कि डायन कहकर प्रताडि़त करने के मामले में जब उक्त थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने उनकी जमकर पिटायी किया और उसका सर्विस रिवाल्वर भी छिन लिया था. इस अंधविश्वास को क्या कहा जाये जहां चांद व मंगल ग्रह पर बसने की तैयारी विश्व कर रही है दूसरी ओर एक महिला दूसरे के गर्भ गिरा देने व उसके पुत्र पर झाड़ फुंक कर बीमारी फैलाने कर उसकी हत्या का आरोप मढ़ देते है. पशु की मौत, गर्भ का गिरना, बीमारी नही छूटना, चर्म रोग जैसे बीमारी से ग्रसित होना सहित अन्य बीमारी आदि होने पर डायन का आरोप लगाया जाता है. जिले में डायन कहकर प्रताडि़त करने के मामले कुछ इस प्रकार है. केस स्टडी – एकबीते 29 सितंबर को जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के बवैया गांव में सुखदेव दास की पत्नी चंदा दास को उसके ही भाई व उनकी पत्नी सहित परिवार व गांव के कुछ लोग बहु के गर्भ गिराने का आरोप लगाकर उसे डायन कहकर प्रताडि़त किया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही डंडखोरा थानाध्यक्ष चितरंजन यादव घटना स्थल पर पहुंचे व पीडि़त महिला को बचाने के प्रयास करने लगे इस दौरान गांव के अराजकतत्व उग्र हो गये और थानाध्यक्ष पर पीछे से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके मोबाईल व पिस्तौल भी लूट लिया. घटना बाबत पुलिस ने उक्त गांव में कई दिनों तक छापेमारी अभियान चलाया तब लूटे गये सर्विस रिवाल्वर व मोबाईल बरामद किया गया. केस स्टडी- दोप्राणपुर थाना क्षेत्र के सहजा में एक विषहरी स्थान पर बैठे कथित पुजारी ने एक बहु व उसकी सास को बस इस बात को लेकर डायन की संज्ञा दे डाली कि उसके हाथ से पुजारी के द्वारा दिया गया प्रसाद गिर गया. बस क्या था सैकड़ो स्थानीय लोग एकजूट होकर बहु ननकी देवी सास फुलकुमारी देवी व उसकी बहन जुनिया देवी को डायन कहकर प्रताडि़त करना आंरभ किया और उसके बाद उसकी पिटायी शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने शमशान घाट पर ले जाकर बहु और सास को पीटा. जिससे दोनों मरणासन्न हो गयी उसे मृत समझ ग्रामीण चले गये तब परिजन सास और बहु को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें