बांस के सहारे 33 हजार वोल्ट के तार फोटो नं. 40 से 44 कैप्सन-बांस के सहारे तार, आमलोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, बलिया बेलौन, बलिया बेलौन क्षेत्र के 12 पंचायतों में से पांच पंचायतों में बिजली की सुविधा तो मिली है. वह भी लचर अवस्था में, जर्जर तार पोल के सहारे जगह-जगह बांस के सहारे 33 हजार वोल्ट के तार गुजर रहा है. अभी भी सात पंचायतों बिजली अभाव में ढिबरी युग में जी रहा है. पंचायत वासी तीन दशक पुराना तार पोल इतना खस्ता हालत में है कि हल्की हवा, वर्षा होने पर तार टूट जाता है. जिससे क्षेत्र के कई लोगों की जान भी गयी है. क्षेत्र में बिजली की मांग को लेकर चंदहर, निस्ता, भौनगर के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विधानसभा चुनाव बहिष्कार का भी घोषणा किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि इस क्षेत्र मे पश्चिम बंगाल के दालकोला से बिजली की सप्लाई होती है. जिससे हमेशा लॉ वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. वहीं बघवा, कालीदासपुर, बिझाड़ा आलापोखर, शेखुपरा सहित अन्य गांव में अबतक बिजली नहीं आयी है. ग्रामीणों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण का काम अब तक शुरू नहीं हुआ है. कहते हैं ग्रामीण———–हाजी मरगुबूल हक ने कहा कि घर-घर बिजली पहुंचाने का वादा खोखला साबित हुआ. डॉ एमआर हक ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश गांव आज भी बिजली से वंचित हैं. सरकार के साथ-साथ विभाग भी जिम्मेदार हैं. मो एजाज आलम ने कहा कि बिजली के अभाव में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. विकास बाधित हो रहा है. बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत हो रही है. शिकारपुर मुखिया वसीम अख्तर ने कहा कि प्रतिनिधि एवं विभाग के लापरवाही के कारण लोग बिजली से वंचित हैं. इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना कर झेलना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
बांस के सहारे 33 हजार वोल्ट के तार
बांस के सहारे 33 हजार वोल्ट के तार फोटो नं. 40 से 44 कैप्सन-बांस के सहारे तार, आमलोगों की प्रतिक्रिया प्रतिनिधि, बलिया बेलौन, बलिया बेलौन क्षेत्र के 12 पंचायतों में से पांच पंचायतों में बिजली की सुविधा तो मिली है. वह भी लचर अवस्था में, जर्जर तार पोल के सहारे जगह-जगह बांस के सहारे 33 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement