पूर्णिया : महागंठबंधन में विधानसभा चुनाव प्रत्याशी को लेकर उठा बवाल अभी थमा भी नहीं था कि एनडीए के घटक दल लोजपा ने जिले की धमदाहा और बायसी विधानसभा सीट के रालोसपा प्रत्याशी को बदलने की मांग कर राजनीतिक सरगरमी बढ़ा दी है. सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी की जिला इकाई की बैठक हुई.
इसमें सर्वसम्मति से जिले में एक भी सीट लोजपा को नहीं देने पर दुख व्यक्त किया गया. एनडीए के वरीय नेताओं को त्राहिमाम संदेश भेजने का निर्णय लिया गया.
इसमें कहा गया है कि सर्वे के अनुसार जीतने वाले गंठबंधन प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा जाय. बैठक में मौजूद लोजपा के वरीय नेता शंकर झा बाबा ने कहा कि सीमांचल में एनडीए गंठबंधन को कमजोर करने के लिए कुछ नेता साजिश कर रहे हैं. जिसका शीघ्र ही परदाफाश किया जायेगा.
कहा कि साजिश के तहत एनडीए घटक दल से कमजोर एवं असहाय प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है. ऐसे प्रत्याशी जनाधार विहीन और पलायन वादी हैं. यहां तक कि उनकी पार्टी में भी उनका विरोध है.
ऐसे में एनडीए गंठबंधन को अविलंब पुनर्विचार करना चाहिए. साथ ही यह भी कहा कि भाजपा की कुछ नेता लोजपा को दरकिनार कर रहे हैं. वहीं जिलाध्यक्ष माधव सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता दुखी हैं लेकिन हताश नहीं हैं.
कहा कि लोजपा से त्यागपत्र देने वाले सिर्फ पार्टी का टिकट पाने के लिए पार्टी में थे. ऐसे लोगों के जाने से पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी सिद्धांत और निर्देश की अवहेलना करने वालों को पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा. बैठक में बैद्यनाथ सिंह, बदरी प्रसाद मेहता, गोपाल मंडल, पप्पू यादव, नूर आलम, जय नारायण पासवान, पूनम रजक, विक्रम पासवान, सुभाष सिंह, कृष्णानंद चौधरी आदि मौजूद थे.