36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के लिए मां का दूध अमृत

पूर्णिया : डायरिया व निमोनिया की रोकथाम में मां का दूध नवजात बच्चों के लिए सर्वाधिक फायदेमंद होता है. बच्चों के अस्पताल में भरती होने के प्रमुख कारकों में डायरिया और निमोनिया शामिल हैं. बिहार में डायरिया एवं निमोनिया से प्रति हजार 42 बच्चों की मौत जन्म के समय और पांच वर्ष से कम उम्र […]

पूर्णिया : डायरिया व निमोनिया की रोकथाम में मां का दूध नवजात बच्चों के लिए सर्वाधिक फायदेमंद होता है.

बच्चों के अस्पताल में भरती होने के प्रमुख कारकों में डायरिया और निमोनिया शामिल हैं. बिहार में डायरिया एवं निमोनिया से प्रति हजार 42 बच्चों की मौत जन्म के समय और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मौत प्रति हजार 54 है.

उक्त बातें इंडियन एकेडमी ऑफ पेडिट्रिक्स बिहार स्टेट ब्रांच के सचिव डा निरंजन कुमार अग्रवाल ने कही. डा अग्रवाल रविवार की शाम स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित आइएपीपीडी के सेमिनार में शिशु रोग चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि एक तिहाई बच्चों की मौत डायरिया व निमोनिया के कारण हो रही है. उन्होंने कहा कि विश्व में प्रति 20 सेकेंड एक बच्चे डायरिया अथवा निमोनिया के शिकार हो जाते हैं.

पूर्णिया में लगभग 30 प्रतिशत बच्चे इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं. इसके बचाव के लिए घरों की सफाई, हाथों को अच्छी तरह साफ कर भोजन करना एवं घरों को प्रदूषित रहित रखना अनिवार्य है.

मां का दूध सर्वाधिक फायदेमंद : डा अग्रवाल ने कहा कि नवजात बच्चों को मां का दूध पिलाना डायरिया एवं निमोनिया से बचाव में सर्वाधिक फायदेमंद होता है.
इसके लिए चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से अपने पुरजे पर मां के दूध सेवन को अंकित करना चाहिए. यूं ही मां के दूध को बच्चों के लिए अमृत माना जाता है. विश्व में 37.06 प्रतिशत बच्चे ही मां का दूध पीते हैं. इसके लिए महिलाओं में जागरूकता की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि डायरिया में विटामिन ए के साथ ओआरएस जिंक का घोल एवं निमोनिया में एंटी वायोटिक्स एवं ऑक्सीजन थेरेपी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आइएपीपीडी के तहत बिहार में दिसंबर 2014 एवं पूर्णिया में जुलाई 15 में कार्य योजना बनायी गयी. उन्होंने कहा कि पूर्णिया ब्रांच में आइएपीपीडी के 15 सदस्य हैं,
जिसकी संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. इस मौके पर सिविल सर्जन डा एमएम वसीम, डा जीके सिंह, यूनिसेफ के डा एसएस रेड्डी, डा तनुजा आनंद, डा उपेंद्र तिवारी, डा रजनीश, डा अमरेंद्र झा आदि शिशु रोग विशेषज्ञ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें