कटिहार : विधानसभा चुनाव निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण संपन्न कराने की निमित्त आदर्श आचार संहिता का अनुपालन व एकल खिड़की को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बैठक की.
बैठक में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष व सचिवों को डीएम श्री सिंह ने व्यय अनुश्रवण, मीडिया प्रमाणीकरण एवं पर्यवेक्षण समिति, पेड न्यूज, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, एकल खिड़की सिस्टम आदि विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर जानकारी दी. डीएम ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी राजनीतिक दलों को चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है तथा निर्देश के आलोक में अनुपालन की अपेक्षा की है. स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी सोमनाथ सिंह व डीपीआरओ अक्षय रंजन आदि मौजूद थे.