कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 मुसापुर चौक के समीप ट्रैक्टर एवं ट्रक की टक्कर में दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मालूम हो कि पूर्णिया गुलाबबाग से किराना सामान लेकर बरारी सेमापुर थाना क्षेत्र के शिशिया हाट निवासी नरेश प्रसाद सिंह के पुत्र प्रमोद कुमार (25) व मनोज कुमार सिंह (35) अपने दुकान का किराना सामान लेकर घर जा रहा था.
जहां पीछे से पूर्णिया की ओर से अनियंत्रित ट्रक संख्या बीआर-11एस-9469 ने ठोकर मार दिया. जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की आवाज सुन कर स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया एवं कोढ़ा थाना पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने किराना सामान एवं ट्रैक्टर-ट्रक को कब्जे में कर लिया. वहीं गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने मनोज को बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की बात कही.