कटिहार : मनिहारी थाना क्षेत्र के सिमरतल्ला निवासी एक विवाहित को झुलसे अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
जहां उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने पुलिस को सूचित कर उसे बर्न वार्ड में एडमिट कर दिया. जोगेंद्र मंडल की पत्नी किरण देवी खाना बनाने के क्रम में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी .
परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराय जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घायल महिला का बयान दर्ज कराने पहुंच गयी.
अब महिला खाना बनाने के क्रम में झुलसी है या फिर इस घटना को पीछे वजह कुछ और है यह तो घायल महिला के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.