36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों में राहत, शहर में आफत धान को फायदा होने से किसान खुश, जलजमाव से लोग परेशान

प्रतिनिधि : कटिहार जिले में सोमवार को पूरे दिन मूसलधार बारिश हुई. बारिश से एक ओर ग्रामीण इलाकों में धान की फसल को फायदा पहुंचा है, तो दूसरी ओर शहर में जलजमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस बारिश से उमस भरी गरमी से लोगों को राहत तो मिली […]

प्रतिनिधि : कटिहार जिले में सोमवार को पूरे दिन मूसलधार बारिश हुई. बारिश से एक ओर ग्रामीण इलाकों में धान की फसल को फायदा पहुंचा है,

तो दूसरी ओर शहर में जलजमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. इस बारिश से उमस भरी गरमी से लोगों को राहत तो मिली है,

लेकिन पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हैं. गौरतलब हो कि बारिश नहीं होने की वजह से खासकर धान की फसल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था. धान के खेत बारिश के अभाव में सूख कर फट रहे थे.

धान पीला होने लगा था. बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गये हैं. धान को सूखा से बचाने के लिए किसान महंगे दामों पर डीजल खरीदकर पटवन करने को मजबूर हो रहे थे. वैसे तो रविवार रात से ही जिले में बारिश हो रही है. लेकिन सोमवार पूर्वाहन 11 बजे के बाद से मूसलाधार बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया.

बारिश से हालांकि आम जनजीवन भी प्रभावित हुआ. बारिश की वजह से लोग जरूरी काम करने से भी वंचित रह गये. इधर, बारिश की वजह से बाजार में काफी कम चहल-पहल रही. सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम रही. वहीं सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में अन्य दिनों की तुलना में कम भीड़-भाड़ देखी गयी.

बारिश ने नगर निगम की पोल खोली : मूसलधार बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है. पहले से शहर में फैले गंदगी, कूड़े-कचरे के बीच हुई बारिश के बाद दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल हो गया.
इसके साथ ही जलजमाव व कीचड़ से लोग अलग परेशान हुए. सबसे खराब स्थिति न्यू मार्केट में देखने को मिली. सफा-सफाई नहीं होने की वजह से यहां कूड़े का ढेर लगा हुआ है. सड़क पर कीचड़ व दुकानों के आगे कीचड़ हो जाने की वजह से आम ग्राहकों व दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दरअसल न्यू मार्केट में सड़क पर ही सब्जी मंडी सजती है. इससे वहां कूड़ा-कचरा भी अधिक होता है. इसके अलावा इस रोड के किनारे कई स्थानों पर जलजमाव होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. इसी तरह गर्ल्स स्कूल रोड में भी कीचड़ व जलजमाव से स्थानीय दुकानदार व लोग परेशान हुए.
यही स्थिति एमजी रोड, मंगलबाजार की भी रही. इधर जीआरपी चौक की स्थिति काफी खराब हो गयी है. होटल संचालकों द्वारा सड़क पर ही कूड़ा फेंके जाने की वजह से कीचड़ का अंबार लगा हुआ है.
इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. जबकि डेहरिया जाने वाली रोड की जर्जर हालत उपर जलजमाव व कीचड़ ने लोगों को बारिश ने परेशान कर दिया है. इस सड़क पर चलने में जरा भी चूक हुई तो दुर्घटना होना ही है.
फुटपाथी दुकानदारों को हुई परेशानी : शहर में बड़े पैमाने पर फुटपाथी दुकानदार है. जिन्हें बारिश के कारण सोमवार को परेशानी उठानी पड़ी है. सड़क किनारे, रेल क्षेत्र, कोर्ट कचहरी, समाहरणाल के निकट आदि में दुकान लगाने वाले लोगों को बारिश ने दुकान समटने पर विवश कर दिया. वही ढेला, रिक्शा वालों के भी कमाई पर असर पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें