28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना

कटिहार. सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने आशा, ममता, कुरियर, एंबुलेंस कर्मी व डाटा ऑपरेटर के मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा कटिहार के द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में संघ के नेताओं ने कहा कि आशा, ममता, […]

कटिहार. सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के समक्ष गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने आशा, ममता, कुरियर, एंबुलेंस कर्मी व डाटा ऑपरेटर के मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा कटिहार के द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन में संघ के नेताओं ने कहा कि आशा, ममता, कुरियर, एंबुलेंस कर्मी व डाटा ऑपरेटर के वजह से बिहार के स्वास्थ्य सेवा में गुणात्मक सुधार हुआ है.

संस्थागत प्रसव, बाल एवं मातृ मृत्यु दर में कमी, टीकाकरण सहित जन स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न योजनाओं को जमीन पर उतारने में इन संविदा कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन सरकार इन कर्मियों के बारे में अब तक कोई ध्यान नहीं दी है.

जहां तक कि न्यूनतम मजदूरी भी ऐसे कर्मियों को नहीं मिल रही है. संघ के नेताओं ने कहा कि इन कर्मियों की सेवा को स्थायी किया जाना जरूरी है. उल्लेखनीय है कि आशा, ममता, कुरियर ने दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहते हुए डीएम को मांग पत्र सौंपा था. उनके मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सिविल सजर्न डॉ सुभाष चंद्र पासवान को सौंपा. धरना प्रदर्शन को संघ के जिला मंत्री कृष्णानंद सिंह, राज्य सचिव मंडल के सदस्य दयानंद सिंह, मिहिर कुमार दास, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, नागेंद्र साहनी, श्रमिक नेता रामलगन सिंह, इंदू कुमारी, अर्चना कुमारी, सुशीला कुमारी, ब्रजेश कुमार, प्रेमा कुमारी, दुर्गानंद आजाद आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें