बलरामपुर . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलता में कार्यरत स्टोर कीपर मो मोजीबुर रहमान के निधन पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके ठाकुर के नेतृत्व में चिकित्सालय कर्मियों द्वारा मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर डॉ एके ठाकुर ने कहा कि स्व रहमान ने जिस तरह ड्यूटी की, दूसरे कर्मियों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.
वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक मो अनवार आलम ने कहा कि स्व रहमान के ईमानदारी के कारण ही चिकित्सालय के कर्मी एवं रोगियों द्वारा उन्हें सम्मान दिया गया. श्रद्धांजलि सभा में सुबेंदु कुमार, संतोष कुमार, डॉ श्री प्रसाद, अजय केशरी, संजय कुमार मिश्र, अबीर लाल कर्मकार, प्रदीप जमादार, सुभाष चंद्रा, राहुल देव, रितेश कुमार, उत्तम कुमार, नवल गुप्ता, राजेश भारती, कामेश्वर गुप्ता, बिंदा ब्रास्ट, रेखा कुमारी साह, शीला रानी कुण्डू, संजु कुमारी, रंजु कुमारी, उषा कुमारी, ललीता कुमारी,अल्पना मुखर्जी, कविता सरकार, पूना कुमारी, जयंती कुमारी, इंदू कुमारी, रतना दास, शिखा मंडल, हेमलता कुमारी, अंजली कुमारी, रेणु कुमारी, बसंती रानी दास, पपीता सुल्तान, रीना देवी, मरगुब आलम आदि शरीक रहे. वहीं डॉ मुकर्रम रेजा, डॉ अकील सरवर, डॉ राजीव शर्मा, डॉ जमील अख्तर, डॉ अभय शंकर, डॉ जशीम साबिर आदि ने भी शोक व्यक्त किया.